Home मनोरंजन Bollywood star kids Debut 2025: Rasha Thadani और Shanaya Kapoor से Ibrahim...

Bollywood star kids Debut 2025: Rasha Thadani और Shanaya Kapoor से Ibrahim Ali Khan तक, जानें 2025 में किस स्टार के साथ करेंगे डब्यू? लंबे समय से कर रहे तैयारी

Bollywood star kids Debut 2025: Rasha Thadani, Shanaya Kapoor, Ibrahim Ali Khan सहित Ahaan Panday और Aaman Devgan साल 2025 में फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले हैं। इनकी कौन सी फिल्म आएगी और किसके साथ ये रोमांस करेंगे, चलिए जानते हैं।

0
Bollywood

Bollywood star kids Debut 2025: नया साल 2025 अपनी बाहें पसारे खड़ा है। नया साल नई उमंग लेकर आता है। ऐसे में आम और खास सभी इस दिन का जश्न मनाते हैं। ये साल बॉलीवुड सितारों और उनके बच्चों के लिए बहुत ही स्पेशल रहने वाला है। क्योंकि कुछ बड़े Bollywood star kids Debut 2025 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले हैं। आज हम आपको इन्हीं किड्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

ये Bollywood star kids Debut 2025 में करेंगे डेब्यू

साल 2015 में कई बड़े सुपर स्टार के बच्चे लॉन्च होने जा रहे हैं. इस इस लिस्ट में एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी Rasha Thadani का नाम भी है। राशा अकसर अपनी मां रवीना के साथ स्पॉट होती हैं। वहीं, एक्टर संजय कपूर की बेटी Shanaya Kapoor भी फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं। इब्राहिम अली खान किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनकी बहन Sara Ali Khan और पिता सैफ अली खान के साथ उनकी मां अमृता सिंह बॉलीवुड का एक बड़ा नाम हैं। ऐसे में छोटे नवाब अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इन तीन बड़े स्टार किड्स के साथ Ahaan Panday और Aaman Devgan भी अपने करियर की शुरुआत करने वाले हैं। चलिए जानते हैं, ये सभी सितारें किन बड़ी फिल्मों में नजर आंएंगे और किनके साथ रोमांस करेंगे।

राशा थडानी करेंगी Aaman Devgan संग इस फिल्म में रोमांस

राशा के हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है। वह सुपर स्टार Ajay Devgn की फिल्म “आजाद” से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।

Watch Video

Video Credit RSVP Movies

इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन की बहन के बेटे Aaman Devgan भी होंगे। फिल्म Azaad Official Teaser कुछ समय पहले ही RSVP Movies चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म डांकूओं पर आधारित है। ये एक एक्शन मूवी होगी। इस फिल्म की रिलीज डेट 17 जनवरी 2025 है। फिल्म का निर्देशन डारेक्टर अभिषेक कपूर ने किया है। फिल्म के टीजर ने फैंस में राशा और अमन के रोमांस को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है। फिल्म का टीजर काफी जबरदस्त है।

फिलहाल अभी तक राशा और अमन के अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर कोई खास जानकारी सामने नहीं आ सकी है.

इब्राहिम अली खान Sarzameen  से करेंगे डेब्यू, फिल्म में होगी ये बड़ी एक्ट्रेस

बहन सारा अली खान की तरह Ibrahim Ali Khan भी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

Watch Post

इब्राहिम की पहली फिल्म का नाम फिल्म ‘सरजमीन’ है। ये धर्मा प्रोडक्शन में बन रही है. ये साल 2025 में Republic Day के मौके पर रिलीज की जा सकती है। फिल्म का निर्देशन Karan Johar ने किया है। इस फिल्म में Kajol भी होंगी। ये एक थ्रिलर से भरी हुई देशभक्ति फिल्म होगी. इसके बाद उनकी Diler नाम की फिल्म आएगी. अपको बता दें, फिल्मों में बतौर लीड रोल करने से पहले इब्राहिम अली खान ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर की तरह काम किया है .ये फिल्म करण जौहर की थी.

इब्राहिम अली खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट

Ibrahim Ali Khan के अपकमिंग प्रोजेक्ट में दिलेर का नाम शामिल है. खबरों की माने तो वह इसके बाद वह बॉलीवुड एक्ट्रेस Janhvi Kapoor की छोटी बहन Khushi Kapoor के साथ ‘नादानियां’ फिल्म करेंगें. इसे करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस में बनाए जाने की खबर है. रिपोर्टस की मानें तो इसे OTT पर रिलीज किया जाएगा. सरज़मीन,नादानियां और दिलेर जैसी फिल्में इब्राहिम अली खान की झोली में हैं। साल 2025 उनके लिए काफी खास रहने वाला है.

Shanaya Kapoor तेलगू फिल्म से करेंगी डेब्यू, इस क्यूट स्टार संग करेंगी रोमांस

लंबे समय से खबरें चल रही थीं कि, बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के भाई संजय कपूर की खूबसूरत बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

Watch Post

Shanaya Kapoor Bollywood Debut फिल्म वृषभा से करेंगी. Vrushabha मोहनलाल की बड़ी फिल्म है जो कि, एक एक्शन फिल्म बताई जा रही है. इस फिल्म के निर्देशक नंद किशोर  हैं.साल 2023 से ही सुर्खियों में है. आखिरकार अब खबर है कि, साल 2025 में ये फिल्म रिलीज कर दी जाएगी. ये करीब 200 करोड़ से बनी एक बड़े बजट की फिल्म बताई जा रही है. इस फिल्म का निर्माण Ekta Kapoor की बालाजी टेलीफ़िल्म्स के साथ मिलकर एवीएस स्टूडियोज़ और कनेक्ट मीडिया कर रहे हैं. ये फिल्म पिता और बेटी के रिश्तों पर आधारित फिल्म है. ये फिल्म एक मलयालम फिल्म है जो कि, हिन्दी सहित अन्य भाषाओं में रिलीज होगी. इस फिल्म में शनाया कपूरा तेलगू एक्टर Roshan Meka के साथ रोमांस करेगी.

Roshan Meka: Picture credit Google

रोशन मेका तेलगू फिल्मों का एक बड़ा नाम हैं. ये तेलगू एक्टर श्रीकांत और ऊहा के बेटे हैं. रोशन मेका कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, उन्हें SIIMA पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

शनाया कपूर अगली फिल्म में Vikrant Massey संग करेंगी रोमांस

खबरों की मानें तो शनाया कपूर वृषभा से डेब्यू करेंगीं इसके, बाद उनके हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है. इस फिल्म का नाम Aankhon Ki Gustakhiyan  हैं। इसे साल 2025 में रिलीज किया जाएगा. ये एक रोमांटिक फिल्म बताई जा रही है. इस फिल्म में शनाया एक कलाकार का किरदार निभाती हुई नजर आ सकती हैं. ये फिल्म जाने मानें लेखक की रस्किन बॉन्ड की शॉर्ट स्टोरी ‘द आईज हैव इट’ स्टोरी पर आधारित हो सकती है. इस फिल्म के निर्देशन संतोष सिंह हैं. इस फिल्म में 12 वीं फेल फिल्म फेम एक्टर Vikrant Massey भी हैं.

Vikrant Massey: Picture credit google

शनाया की जोड़ी विक्रांत मैसी के साथ देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, शनाया कपूर ने अपने करियर की शुरुआत Janhvi Kapoor की फ़िल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में सहायक निर्देशक काम किया था. अब वह खुद लीड रोल में डेब्यू कर रही हैं.

Ahaan Panday को Yash Raj Films करेगा बड़ी फिल्म में लॉन्च

साल 2025 बॉलीवुड किड्स के लिए बहुत ही खास रहने वाला है. कई सितारों के बच्चे इस साल फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. इनमें नाम अहान पांडे का भी है.

Watch Post

अहान बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस Ananya Panday के कजिन भाई हैं. अनन्या के बाद अबअहान पांडे भी एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। अहान मोहित सूरी की लव स्टोरी बेस्ड फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं. यश राज फिल्म ने उन्हें ये बड़ा ब्रेक दिया है. वह डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म में काम करेंगे. इस फिल्म का नाम अभी सामने नहीं आ सका है लेकिन, अहान को लेकर कहा जा रहा है कि, वह एक लीड रोल में एक्टर की भूमिका निभाएंगे. अभी इस फिल्म की एक्ट्रेस का नाम भी फाइनल नहीं हुआ है. फिलहाल अहान एक मॉडल की तरह काम कर रहे हैं. खबरों की मानें तो अहान बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे। यही वजह है कि, वह लगभग 5 सालों से यशराज फिल्म्स से जुड़े हुए हैं और फिल्म की तैयारी कर रहे हैं.

साल 2025 में कई बॉलीवुड सितारों के बच्चे डेब्यू करेंगे , अब ये तो आने वाला ही वक्त बताएगा जनता उन्हें कितना पसंद करती है?.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version