Border 2 Song: 29 साल के बाद बॉर्डर फिल्म का सीक्वल बॉर्डर 2 रिलीज होने के लिए तैयार है। इस सब के बीच आईकॉनिक सॉन्ग संदेशे आते हैं का एक और वर्जन ‘घर कब आओगे’ को जारी किया गया है। ऑडियो सुनने के बाद ही फैंस का दिल झूम उठा था लेकिन इसने निश्चित तौर पर लोगों की आंखें नम कर दी है। 10 मिनट 34 सेकंड के इस वीडियो को देखकर निश्चित तौर पर आपके रूह कांप उठेंगे। देशभक्ति के साथ-साथ वरुण धवन, सनी देओल, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ आपका दिल जीतने के लिए तैयार है। आइए देखते हैं क्यों बॉलीवुड इंडस्ट्री ही नहीं म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए भी यह सॉन्ग खास है।
Border 2 Song को इन म्युजिक धुरंधरों ने दी नई पहचान
जहां तक बात करें बॉर्डर के संदेशे आते हैं सॉन्ग की तो इसमें 13 मिनट 50 सेकंड में लोगों के रूह को कंपा दिया था लेकिन इस बार बॉर्डर 2 में मेकर्स ने 10 मिनट 34 सेकंड का यह गाना रखा है। यह निश्चित तौर पर फैंस के लिए काफी स्पेशल है। जहां म्यूजिक इंडस्ट्री के कई धुरंधर एक साथ नजर आए हैं अनु मलिक, मिथुन, सोनू निगम, अरिजीत सिंह रूप कुमार राठौर, विशाल मिश्रा, दलजीत दोसांझ, जावेद अख्तर, मनोज मुंतशीर, मिथुन ने एक साथ इसे और भी खास बनाया है।
घर कब आओगे का नया वर्जन सुन क्या बोल रहे लोग
बॉर्डर 2 में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी धमाका करने के लिए तैयार है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनने वाली जेपी दत्ता निधि दत्ता की फिल्म को लेकर लोगों की बेचैनी बढ़ गई है जो 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने के लिए तैयार है। गणतंत्र दिवस के मौके पर सनी देओल बॉर्डर 2 से धमाका करने के लिए आ रहे हैं और ऐसे में घर कब आओगे सॉन्ग ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी। जहां कुछ लोग इसे बेहतर बता रहे हैं तो कुछ को ओरिजिनल ज्यादा अच्छा लगा है। जहां या कुछ लोगों को नया लिरिक्स पसंद नहीं आ रहा है तो कुछ ने इसे बेस्ट बताया है। हालांकि यूजर्स की अपनी राय है लेकिन आपको कैसा लगा बॉर्डर 2 सॉन्ग।
