Home मनोरंजन ‘भाई रुक, सब्र करो’..’ पति Nick Jonas की गोद में कूद कर...

‘भाई रुक, सब्र करो’..’ पति Nick Jonas की गोद में कूद कर बैठी Priyanka Chopra, हरकत देख तिलमिलाए यूजर्स

Priyanka Chopra के साथ पति Nick Jonas ने एक वीडियो को पोस्ट किया है। इसमें दोनों रोमांस कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों को ये जोड़ी पसंद नहीं आ रही है। यही वजह है कि, वो जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

Priyanka Chopra:
Priyanka Chopra: Picture Credit: इंस्टाग्राम

Priyanka Chopra: पति Nick Jonas के साथ देसी गर्ल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो प्रियंका को गोदी में उठाए हुए हैं और प्यार लुटा रहे हैं। कुछ यूजर्स को कपल की ये हरकत अच्छी नहीं लगी है। जिसकी वजह से वो दोनों को ट्रोल करने लगे हैं। अधिकतर यूजर्स निक को प्रियंका के सामने बच्चा बता रहे हैं और उन्हें ऐसी हरकत ना करने की सलाह दे रहे हैं। कई ट्रोलर्स ने तो निक की गोद में लटकी Priyanka Chopra को देखकर ये कहना शुरु कर दिया ‘भाई रुक सब्र करो’ । आपको बता दें, निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम से एक बीच का वीडियो पोस्ट किया है , जिसमें कपल क्वालिटी टाइम बिताते हुए दिख रहा है।

पति Nick Jonas की गोद में दिखी देसी गर्ल Priyanka Chopra

अमेरिकन सिंगर निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, I can’t lose यानी की “मैं हार नहीं सकता।”

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, निक पहले तो खुद ही मस्ती कर रहे होते हैं, लेकिन फिर अचानक से उनकी पत्नी और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा उनकी गोद में आकर बैठ जाती हैं। इसके बाद दोनों रोमांस करने लग जाते हैं। ये शॉर्ट वीडियो दोनों के बीच की मस्ती, केमिस्ट्री और प्यार को तो दिखा रहा है। लेकिन कुछ लोगों को इस जोड़ी को देख मिर्च लग गई यही वजह है कि, वो ट्रोल करने लगे हैं।

वीडियो देख यूजर्स प्रियंका चोपड़ा को कर रहे ट्रोल

बीवी Priyanka Chopra के साथ मस्ती करते Nick Jonas ने इस वीडियो पर 5 लाख 73 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, लाखों यूजर्स के कमेंट भी आ चुके हैं। एक यूजर लिखता है, ‘भाई रुक सब्र करो’। दूसरा लिखता है, “इन दोनों की जोड़ी तो मां और बेटे वाली लग रही है।” तीसरा लिखता है, “संभाल नहीं पा रहा बच्चा।” वहीं, कुछ फैंस को इन दोनों की जोड़ी की काफी तारीफ कर रहे हैं।

Exit mobile version