Home मनोरंजन Chhaava Box Office Collection Day 22: Maddock Films के लिए वरदान बनी...

Chhaava Box Office Collection Day 22: Maddock Films के लिए वरदान बनी Vicky Kaushal की ‘छावा’, अब Stree को चटाई धूल, देखें कैसे तोड़ा रिकॉर्ड?

Chhaava Box Office Collection Day 22: Vicky Kaushal की 'छावा' अपने ही प्रोडक्शन हाउस Maddock Films की हिट फिल्मों पर भारी पड़ती हुई दिख रही है। Stree 2 के बाद अब फिल्म ने Stree के पहले पार्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

0
Picture Credit: Google Chhaava Box Office Collection Day 22

Chhaava Box Office Collection Day 22: मैडॉक फिल्म्स ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna की ‘छावा’ प्रोडक्शन हाउस के लिए वरदान साबित होती जा रही है। ये मूवी अपने ही Production House में बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म Stree 2 का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद Stree को पछाड़ चुकी है। ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 22 आ गया है। पिछले कुछ दिनों से इस मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जा रही थी लेकिन, अब ये बढ़ गया है और साल 2018 में आयी Rajkummar Rao और Shraddha Kapoor की स्त्री को पछाड़ दिया है।

Chhaava Box Office Collection Day 22 में आया उछाल

आपको बता दें, महान सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज की उपलब्धियों को दिखाती इस फिल्म में छावा का रोल Vicky Kaushal ने किया है। वहीं, उनके साथ लीड भूमिका में रश्मिका मंदाना हैं।

Picture Credit: Sacnilk

छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 22 सामने आ चुका है। इस फिल्म ने रिलीज के बाइस वें दिन 8.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इक्कीस वें दिन ये आंकड़ा 5.5 करोड़ रुपए था। भारत में ये फिल्म 500 करोड़ के Box Office Collection की तरफ बढ़ रही है। इस फिल्म ने अभी तक 492 .05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही Chhaava Worldwide Collection लगभग 6.59 करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है।

Maddock Films की Stree को Vicky Kaushal की ‘छावा’ ने पछाड़ा

आपको बता दें, विक्की कौशल की इस मूवी को Maddock Films के प्रोडक्शन ने बनाया है। अब यही फिल्म इसी प्रोडक्शन हाउस की सबसे हिट फिल्म Stree 2 के बाद Stree का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। आपको बता दें, साल 2018 में आयी स्त्री के 22 वें दिन की कमाई 1.51 करोड़ थी। वहीं, ‘छावा’ के 22 वें दिन का कलेक्शन 8.5 करोड़ रुपए था। आपको बता दें, स्त्री का टोटल कलेक्शन 180.76 करोड़ रुपये था। इस तरह ये Film मैडॉक फिल्म्स के लिए एर वरदान बनकर साबित हो रही है। आपको बता दें, Box Office Collection के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।

Exit mobile version