Home मनोरंजन Chhaava Box Office Collection Day 25: Aamir Khan की Dangal को भी...

Chhaava Box Office Collection Day 25: Aamir Khan की Dangal को भी Vicky Kaushal से मिली धोबी पछाड़, सबसे बड़ी फिल्म की निकली अकड़

Chhaava Box Office Collection Day 25: विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म छावा का क्रेज लगातार जारी है और ऐसे में आमिर खान की सबसे बड़ी फिल्म दंगल को 25वें दिन मात मिली है। आइए जानते हैं दोनों की कमाई में अंतर।

Chhaava Box Office Collection Day 25
Photo Credit- Google Chhaava Box Office Collection Day 25

Chhaava Box Office Collection Day 25: विक्की कौशल रश्मिका मंदाना की छावा बॉक्स ऑफिस पर कुछ इस कदर कमाल दिखा रही है। इस सबके बीच आइए जानते हैं आखिर छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 25 क्या है जिसने आमिर खान की दंगल को भी धोबी पछाड़ दे दी है। इस मामले में Vicky Kaushal राज कर रहे हैं और 25वें दिन की कमाई में उनका जलवा देखने को मिला है। 8 साल पहले Aamir Khan ने रिकॉर्ड दर्ज किया उसे भी विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म से मात मिली है। छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 25 आपको भी चौंका देने के लिए काफी है और फिल्हाल यह चर्चा में है।

Vicky Kaushal ने Chhaava Box Office Collection Day 25 से भी Aamir Khan की Dangal की निकाली हवा

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा 25 वें दिन यानी सोमवार को 6.25 करोड़ रुपए की कमाई की है जो निश्चित तौर पर Vicky Kaushal के करियर के लिए बहुत बड़ी बात है। हिंदी में फिल्म की कमाई 5 करोड़ रुपए के आसपास है तो तेलुगु में फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपए छापे हैं। रविवार की कमाई से 41.86% की कमी दर्ज की गई लेकिन यहां आमिर खान की दंगल की बोलती बंद होती दिखी। 25 वें दिन की कमाई में विक्की कौशल अपना जलवा दिखा रहे हैं।

Vicky Kaushal की Chhaava Box Office Collection Day 25 के सामने Aamir Khan की Dangal की हुई बोलती बंद

आमिर खान की दंगल की बात करें तो 25वें दिन इस फिल्म ने सिर्फ 1.37 करोड़ रुपए भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में कामयाब हुई थी जिसमें हिंदी में फिल्म का कलेक्शन 1.32 करोड़ तो तमिल में 0.05 करोड़ रुपए हुआ था। वर्ल्ड वाइड 2000 करोड़ कमाने वाली Aamir Khan की Dangal विक्की कौशल के सामने फीके पड़ते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन आगे कमाई का सिलसिला क्या मोड़ लेती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है। फिलहाल Vicky Kaushal हर तरफ छाए हुए नजर आ रहे हैं और दंगल की बोलती भी बंद है।

Exit mobile version