Home मनोरंजन Chhaava Box Office Collection Day 45: शॉकिंग! क्या सलमान खान की Sikandar...

Chhaava Box Office Collection Day 45: शॉकिंग! क्या सलमान खान की Sikandar ने Vicky Kaushal की बादशाहत पर लगाई लगाम? जानें Eid वीकेंड पर कमाई

Chhaava Box Office Collection Day 45: विक्की कौशल की छाव बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 45 जानने के बाद निश्चित तौर पर सलमान खान के फैंस को भी तगड़ा झटका लग सकता है। सिकंदर ने इसका कुछ नहीं बिगाड़ पाया, आइए जानते हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 45
Photo Credit- Google Chhaava Box Office Collection Day 45

Chhaava Box Office Collection Day 45: Vicky Kaushal ने छावा फिल्म से इंडस्ट्री में वह मुकाम हासिल करने में कामयाब हुए हैं जहां तक पहुंचना शायद किसी सुपरस्टार के बस की बात नहीं है। कमाई में वह हर दिन एक मुकाम हासिल कर रहे हैं। वहीं Salman Khan की सिकंदर रिलीज होने से क्या Chhaava पर कोई असर देखने को मिला। कितनी कमाई पर सिमट गई छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 45 जो निश्चित तौर पर ईद वीकेंड के लिए फैंस की तरफ से विक्की कौशल को तोहफा मिला है। क्या शनिवार की कमाई से रविवार को कमी दर्ज की गई आइए जानते हैं।

Vicky Kaushal की Chhaava Box Office Collection Day 45 देख सलमान खान की Sikandar को लग सकता है झटका

Sacnilk के लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक सातवें रविवार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 45 1.15 करोड रुपए के आसपास रही है। हालांकि इसमें थोड़ी बहुत फेरबदल हो सकती है। अगर सिकंदर रिलीज की बात करें तो Salman Khan का ज्यादा असर विक्की कौशल की छावा पर नहीं देखने को मिला। शनिवार को फिल्म की कमाई 2 करोड रुपए हुई थी लेकिन शुक्रवार को Vicky Kaushal 1.15 करोड़ रुपए कमाई हुई थी। सलमान खान की Sikandar भले ही रिलीज हो गई हो लेकिन इसे विक्की की बादशाहत में कोई कमी नहीं आई है।

Salman Khan की सिकंदर ही नहीं विक्की कौशल Chhaava से यहां भी कर रहे राज

बात करें सलमान खान की Sikandar की तो ओपनिंग डे पर सिर्फ यह 26 करोड़ रुपए ही कमाई पाई जो उनके फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है। इससे बेहतर की उम्मीद जताई जा रही थी। वहीं Vicky Kaushal की छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 45 के बाद भारत में इसकी कुल कमाई 593.45 करोड़ रुपए है। यह एक्टर की टॉप फिल्मों में शुमार हो गई है। उरी जो भारत में 244.14 करोड रुपए की कमाई की थी तो इसके अलावा मसान, मरजानिया, बेड न्यूज़, ‘जरा हटके जरा बचके’ सबको मात देने में कामयाब रही है।

Exit mobile version