Home मनोरंजन Chhaava Box Office Collection Day 47: मोहनलाल ही नहीं सलमान खान और...

Chhaava Box Office Collection Day 47: मोहनलाल ही नहीं सलमान खान और विक्रम पर भी भारी पड़ रहे Vicky Kaushal! कमाई जान खिसक जाएगी जमीन

Chhaava Box Office Collection Day 47: विक्की कौशल की छावा का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसके सामने मोहनलाल, सलमान खान से लेकर विक्रम तक की बोलती बंद होती हुई नजर आ रही है। इन सब पर विक्की कौशल का दबदबा देखने को मिल रहा है।

Chhaava Box Office Collection Day 47
Photo Credit- Google Chhaava Box Office Collection Day 47

Chhaava Box Office Collection Day 47: विक्की कौशल की Chhaava फिलहाल लोगों के जुबान पर एक ब्रांड बन चुकी है जिसे लेकर अलग ही दीवानापन लोगों के बीच देखा जा रहा है। यही वजह है कि छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 47 न सिर्फ फैंस बल्कि कई बड़े सुपरस्टार्स की भी बोलती बंद कर रही है। सलमान खान से लेकर मलयालम के सुपरस्टार मोहनलाल और साउथ के दिग्गज विक्रम तक का नाम शुमार है जिनकी फ़िल्में सिनेमाघरों में हाल ही में रिलीज हुई। इस सब पर Vicky Kaushal की Chhaava भारी पड़ती हुई नजर आ रही है। हो भी क्यों ना जब पिछले 47 दिन से फैंस की भीड़ सिनेमाघरों में कम होने का नाम नहीं ले रही है।

Chhaava Box Office Collection Day 47 देख विक्की कौशल से जल उठेंगे सलमान खान, मोहनलाल और विक्रम

मंगलवार की कमाई से छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 47 में इजाफा देखने को मिला और Vicky Kaushal ने यह साबित कर दिया कि बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के सुपरस्टार के सामने फिलहाल उनका क्रेज ज्यादा है। 7वें मंगलवार की कमाई की बात करें तो फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई। कुल कलेक्शन 0.55 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही छावा की कुल कमाई भारत में 595 करोड़ के आसपास हो चुकी है। यह निश्चित तौर पर मोहनलाल, Salman Khan और Vikram के लिए किसी झटके से कम नहीं है।

हफ्ते भर में रिलीज हुई Salman Khan, Mohanlal और Vikram का क्रेज विक्की कौशल की Chhaava के सामने कमतर

छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 47 भले ही 55 लाख पर सिमट गई हो लेकिन विक्की विकी कौशल का जलवा अभी भी मोहनलाल के L2: Empuraan, सलमान खान की Sikandar और विक्रम की Veera Dheera Sooran के सामने दिख रही है। जहां मंगलवार को Salman Khan की सिकंदर की कमाई 19.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। मोहनलाल की L2:एम्पुरान ने 7.85 करोड़ रुपए छापे हैं। छठे दिन पर Vikram की वीरा धीरा सूरन ने 2.50 करोड रुपए का कलेक्शन किया है। इन सभी फिल्मों को रिलीज हुए 7 दिन भी नहीं हुए हैं लेकिन Vicky Kaushal पिछले 47 दिन से सिनेमाघरों में अपना दबदबा बनाकर रखे हैं।

विक्की कौशल की Chhaava आखिर आगे किस रिकॉर्ड को दर्ज करती है इस पर लोगों की नजरे बनी रहेगी। अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म देकर उन्होंने इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना ली है। लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आई थी।

Exit mobile version