Home मनोरंजन Chhaava Box Office Collection Day 50: अपने झंडे गाड़ने में कामयाब हुए...

Chhaava Box Office Collection Day 50: अपने झंडे गाड़ने में कामयाब हुए Vicky Kaushal, 50 वें दिन भी दबदबा कायम, जानें कमाई

Chhaava Box Office Collection Day 50: Vicky Kaushal की 'छावा' का दबदबा कायम है। इस फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़े हुए हैं। 50 वें दिन की कमाई आपको चौंका देगी।

Picture Credit: Google Chhaava Box Office Collection Day 50

Chhaava Box Office Collection Day 50: तमाम न्यू रिलीज मूवीज को पछाड़कर लगाकार ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में Vicky Kaushal को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं। वहीं, Rashmika Mandanna को भी खूब पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म का कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है। छावा को रिलीज हुए 50 दिन हो चुके हैं। लेकिन अभी भी इसकी ताबड़तोड़ कमाई जारी है। ‘छावा’ फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने ऑडियन्स का दिल जीत लिया है। आज हम आपको इस सुपर-डुपर हिट फिल्म के 50 वें दिन के कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं।

Vicky Kaushal की फिल्म Chhaava Box Office Collection Day 50 चौंका देगा

छावा ने 50 वें दिन 50 लाख रुपए की कमाई है। अभी तक सभी भाषाओं में ये फिल्म 596 करोड़ रुपए कमा चुकी है।

Picture Credit: Sacnilk

वहीं, Chhaava Worldwide Collection लगभग 815 करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है। फैंस को मराठा सम्राठ छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की महान उपलब्धियां खूब पसंद आ रही हैं। यही वजह है कि, रिलीज के 50 वें दिन में फिल्म का दबदबा कामयाब है। कलेक्शन के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।

‘छावा’ Salman Khan की Sikandar को दे रही टक्कर

मूवी में Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna के साथ-साथ मुगल बादशाह औरंगजेब के रोल में Akshaye Khanna खूब पसंद किए जा रही है। इतिहास पर आधारित इस मूवी ने आम और खास सभी लोगों का दिल जीता हुआ है। ‘छावा’ अभी तक बॉलीवुड की सबसे हिट मूवीज Dangal और Pushpa 2: The Rule जैसी मूवीज का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। छावा आए दिन एक नया रिकॉर्ड कायम कर रही है। फिलहाल विक्की कौशल की ये मूवी Salman Khan की हालहि में रिलीज हुई Sikandar के लिए सिर दर्द बनी हुई है।

Exit mobile version