Home मनोरंजन Chhaava Box Office Collection Day 51: Allu Arjun की Pushpa 2 के...

Chhaava Box Office Collection Day 51: Allu Arjun की Pushpa 2 के सामने डट के खड़े हैं Vicky Kaushal! कमाई उड़ा देगी होश

Chhaava Box Office Collection Day 51: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 दुनिया भर में अपना सिक्का जमाने में कामयाब हुई लेकिन भारत में विक्की कौशल की छावा फिलहाल ब्लॉकबस्टर फिल्म को हर दिन मात दे रही है। आइए जानते हैं कैसे विक्की कौशल का दबदबा कायम है।

Chhaava Box Office Collection Day 51
Photo Credit- Google Chhaava Box Office Collection Day 51

Chhaava Box Office Collection Day 51: 10 साल पहले ‘मसान’ फिल्म से विक्की कौशल ने इंडस्ट्री में कदम रखा। उस समय उन्होंने यह सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें छावा जैसी फिल्म से इस कदर पापुलैरिटी मिलेगी कि घर-घर में वह अपनी एक अलग पहचान बना लेंगे। आज Vicky Kaushal निश्चित तौर पर बॉलीवुड के वह सुपरस्टार बन चुके हैं जो लोगों के दिलों दिमाग पर छाए हुए हैं। इस सब के बीच विक्की कौशल की Chhaava बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 51 लोगों को फिर चौंकाने में कामयाब रही। लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी फिल्म की कमाई 51वें दिन भी जारी रही और यह निश्चित तौर पर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के लिए भी मुसीबत बनी है।

Allu Arjun की Pushpa 2 को इस तरह हर दिन मजा चखा रहे Chhaava स्टार Vicky Kaushal

अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2 से हटके विक्की कौशल की Chhaava Box Office Collection Day 51 की बात करें तो 8वें शनिवार को अपना झंडा गाड़ने में एक बार फिर एक्टर कामयाब रहे। साउथ की खूबसूरत हसीना रश्मिका मंदाना का उन्हें साथ मिला और दोनों की जबरदस्त जोड़ी फिलहाल सिनेमाघरों में अपना कहर बरपाने में कामयाब हो रही है। अगर शनिवार की कमाई पर गौर करें तो निश्चित तौर पर एक जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि Allu Arjun की Pushpa 2 की तरह खास बात यह है कि अभी भी Vicky Kaushal छावा से अपनी पकड़ मजबूत बनाकर रखे हुए हैं।

विक्की कौशल की Chhaava Box Office Collection Day 51 के सामने फुसकी निकल गए अल्लू अर्जुन और 1800 करोड़ी पुष्पा 2

Vicky Kaushal की छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 51 0. 9 करोड़ रुपए है। Sacnilk के रिपोर्ट के मुताबिक यह शुरुआती रुझान है जिसमें परिवर्तन हो सकते हैं। भारत में फिलहाल विक्की कौशल की Chhaava की 597.15 करोड़ रुपए कुल कमाई देखी जा रही है। हालांकि इस सबसे परे अगर बात करें Allu Arjun की पुष्पा 2 की तो 51वें दिन सिर्फ 0.3 करोड़ रुपए छापे थे। ऐसे में निश्चित तौर पर यहां विक्की की छावा का खुमार फैंस के सिर पर देखने को मिल रहा है। 1800 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 भी यहां ढेर नजर आ रही है।

भारत में फिलहाल Allu Arjun की पुष्पा 2 के सामने हर दिन के हिसाब से Vicky Kaushal की Chhaava के लिए दीवानापन देखा जा रहा है। यह सफर आखिर किस मोड़ पर जाती है इस पर चाहने वालों की नजरे टिकी रहेंगी।

Exit mobile version