Saturday, April 26, 2025
HomeमनोरंजनChhaava Box Office Collection Day 52: आमिर खान की Dangal की 8वें...

Chhaava Box Office Collection Day 52: आमिर खान की Dangal की 8वें हफ्ते की कमाई को Vicky Kaushal ने एक दिन में किया ध्वस्त! देखें संडे कैसे रहा लकी

Date:

Related stories

Chhaava Box Office Collection Day 52: आठवें रविवार विक्की कौशल की छावा के लिए काफी लकी रहा क्योंकि एक बार फिर कमाई में 49 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी नजर आई। यह Vicky Kaushal के फैंस के लिए वाकई किसी खुशखबरी से कम नहीं है। यहां एक बार फिर Chhaava का क्रेज देखा जा रहा है। एक्टर की छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 52 निश्चित तौर पर Aamir Khan की वर्ल्ड फायर फिल्म दंगल को भी मात दे रही है। जहां 8वें हफ्ते के Dangal के कुल कलेक्शन पर विक्की कौशल 52वें दिन की कमाई में भारी पड़ते हुए नजर आए। आइए जानते हैं कैसे दिखा मसान एक्टर का दबदबा।

Vicky Kaushal की Chhaava Box Office Collection Day 52 जान आमिर खान की Dangal की हवा हो जाएगी टाइट

विक्की कौशल की छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 52 की बात करें तो इसने 8वें रविवार को एक बार फिर से भूचाल ला दिया। कमाई का हाल जानने के बाद निश्चित तौर पर हर सुपरस्टार की बोलती बंद होने वाली है। इसमें मिस्टर परफेक्शनिस्ट Aamir Khan का भी नाम शुमार है। दंगल से दुनिया भर में झंडा फहराने वाले आमिर को भी Vicky Kaushal से मात खानी पड़ी। दरअसल विक्की की Chhaava Box Office Collection Day 52 1.42 करोड़ रुपए बताया जा रहा है जो निश्चित तौर पर आमिर खान की Dangal की 8वें हफ्ते की कुल कलेक्शन पर भारी पड़ती दिखी।

Aamir Khan की दंगल विक्की कौशल की छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 52 के सामने आई घुटने पर

आमिर खान की भारत में 52वें दिन Dangal की कमाई की बात करें तो इसने सिर्फ 0.43 करोड रुपए छापे थे। ऐसे में यहां Vicky Kaushal की छावा का क्रेज देखा जा रहा है। कई जबरदस्त फिल्मों से पहचान बनाने वाले Aamir Khan की भी बोलती बंद होती हुई नजर आ रही है। अगर भारत में कुल कलेक्शन की बात करें तो यहां भी एक्टर की दंगल पीछे नजर आ रही है। विक्की कौशल की Chhaava बहुत जल्द 600 करोड़ क्लब में धमाका करने के लिए तैयार है।

हालांकि यह सच है कि वर्ल्डवाइड आमिर खान की दंगल को पछाड़ पाना 8 साल में किसी भी सुपरस्टार या फिल्म के बस की बात नहीं हुई है। ऐसे में विक्की को भी छावा को अभी और मेहनत करने की जरूरत है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories