Home मनोरंजन Chhava: अग्नि की ज्वाला और पानी जैसी ठंडक के साथ Vicky Kaushal...

Chhava: अग्नि की ज्वाला और पानी जैसी ठंडक के साथ Vicky Kaushal आ रहे है तूफान मचाने! जाने कब होगा फिल्म का ट्रेलर रिलीज़

Chhava के नए वीडियों ने जीता फैन्स का दिल। विकी कौशल की फिल्म छावा के नए वीडियो से साफ हुआ फिल्म का कॉनसेप्ट। क्या फैन्स के दिल को जीत पाएगी Vicky Kaushal की फिल्म छावा।

0
Chhava
Chhava, Vicky Kaushal

Chhava: विकी कौशल की आने वाली फिल्म छावा से जुड़ी एक और अपडेट सामने आ गई है। फिल्म से जूड़े एक वीडियो को साझा कर मेकर्स ने फिल्म छावा से जुड़ी एक और जानकारी को साझा किया है। इससे पहले फिल्म के पोस्टर के साथ ही फिल्म के रिलीज़ डेट को फैन्स के बीच साझा कर दिया गया था। वहीं आज फिल्म से जुड़े एक और वीडियो ने Vicky Kaushal की आने वाली फिल्म को लेकर लोगो के बीच उत्साह भर दिया है। जानकारी के लिए बता के विकी की फिल्म छावा को अगले महीने रिलीज़ किया जाएगा। आइए जानते है फिल्म से जुड़ी कुछ विषेश जानकारियों को।

Watch This Video

इस दिन होगा फिल्म Chhava का ट्रेलर रिलीज़

दरअसल आज सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर फिल्म छावा से जुड़ी एक वीडियो को साझा किया गया है। Vicky Kaushal की फिल्म छावा के इस वीडियो को देखकर ये अनुमान लगाया जा रह है कि फिल्म को 4 तत्वों के थीम पर बनाया गया है। जहाँ फिल्म के अलग अलग किरदारों द्वारा अलग अलग अंदाज़ में आक्रोश दिखाए जाएंगे। विकी कौशल की फिल्म छावा को इसी साल 14 फरवरी को रिलीज़ किया जाएगा। इसके अलावा बात अगर फिल्म के ट्रेलर की करें तो विकी कौशल की फिल्म Chhava के ट्रेलर को 22 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा।

फिल्म छावा मे Vicky Kaushal संग नज़र आएगी ये हसीना

जानकारी के लिए बता दे कि विकी कौशल की फिल्म छावा में विकी के अलावा रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में नज़र आएँगी। इसके अलावा फिल्म में आशूतोष राणा, दिव्य दत्ता और अक्षय खन्ना भी नज़र आएँगे। फिल्म में विकी कौशन का लुक फैन्स को खूब आकर्षित कर रहा है। वहीं फैन्स विकी कौशल की फिल्म Chhava का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। फैन्स के साथ साथ मेकर्स को भी फिल्म से अच्छा करने की उम्मीद है।

Exit mobile version