Chhorii 2: Nushrratt Bharuccha और सोहा अली खान एक बार फिर डर से लोगों को कंपाने के लिए आ रही है और उनकी प्राइम वीडियो की फिल्म छोरी के फैंस को बड़ा तोहफा मिला है।दरअसल छोरी 2 टीजर जारी किया गया जो निश्चित तौर पर फैंस के दिल को झकझोर देने के लिए काफी है। हालांकि इस वीडियो को देखने से पहले निश्चित ही कमजोर दिल वाले संभल जाए क्योंकि स्त्री 2 के बाद अब Chhorii 2 का आतंक देखा जा रहा है। यह आपके रूह को हिला देने के लिए काफी है।
छोरी 2 Teaser को देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
Credit- Prime Video India
प्राइम वीडियो ने Chhorii 2 टीजर को जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, “एक बार फिर वो खेत वो खतरा वो खौफ।” 1 मिनट 28 सेकंड के इस वीडियो में खौफ का माहौल दिखाया गया है जो निश्चित तौर पर आपको झकझोर कर रख देने के लिए काफी है। सोहा अली खान के इस बदले हुए अंदाज को देख आपकी बोलती बंद हो जाएगी तो नुसरत भरूचा की एक्टिंग टीजर में आपको हिला देने के लिए काफी है।
छोरी 2 में कौन कौन से सितारे दिखाने आ रहे दमखम
Nushrratt Bharuccha, सोहा अली खान, सौरव गोयल, गश्मीर महाजनी स्टारर यह फिल्म विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित है। गौरतलब है कि इससे पहले नुसरत भरूचा की Chhorii 2021 में रिलीज हुई थी और इस हॉरर ड्रामे को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब ऐसे में प्राइम वीडियो पर बहुत जल्द नुसरत और सोहा अली खान की फिल्म दस्तक देने के लिए तैयार है।
Nushrratt Bharuccha की Chhorii 2 को लेकर फैंस ने बयां किया हाल-ए-दिल

छोरी 2 टीजर को देखने के बाद यूजर्स क्रेज़ी नजर आ रहे हैं एक ने कहा इस मूवी में स्त्री भी है तो एक ने कहा सोहा अली खान की वापसी देखकर काफी खुश हूं। एक ने कहा फिर से डर का माहौल है। मेकर्स की तरफ से बता दिया गया है कि 11 अप्रैल को प्राइम पर रिलीज होने वाली है।