Home मनोरंजन Chhorii 2 Trailer: ‘इस बार खतरा बढ़ेगा…’ बेटी के लिए मौत के...

Chhorii 2 Trailer: ‘इस बार खतरा बढ़ेगा…’ बेटी के लिए मौत के मुंह में हाथ डालेगी Nushrratt Bharuccha! पहले नहीं देखा होगा सोहा अली खान का खौफनाक अंदाज

Chhorii 2 Trailer: नुसरत भरूचा और सोहा अली खान की हॉरर फिल्म छोरी 2 ट्रेलर जारी किया गया है जो निश्चित तौर पर आपको चौंका देगा। एक्ट्रेस के अंदाज को आपने शायद पहले कभी नहीं देखा होगा। आइए जानते हैं रिलीज तारीख और छोरी 2 ट्रेलर।

Chhorii 2 Trailer
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Chhorii 2 Trailer

Chhorii 2 Trailer: इस बार खतरा बढ़ेगा… खौफ बढ़ेगा… क्योंकि Nushrratt Bharuccha छोरी 2 में लोगों को थरथराने के लिए आ रही है। इस बात में कोई शक नहीं है कि अपने हटके किरदार के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस भय का माहौल सेट करती हुई दिखी है। हो भी क्यों ना जब उन्हें Soha Ali Khan का साथ मिला। प्राइम वीडियो पर फिल्म छोरी 2 रिलीज होने के लिए तैयार है। इस सब के बीच मेकर्स की तरफ से फैंस को तोहफा दिया गया और छोरी 2 ट्रेलर जारी किया गया। कहने में कोई दो राय नहीं है कि यह ट्रेलर आपके रोंगटे खड़े कर देंगे और कुछ सीन विचलित कर देगी।

नुसरत भरूचा ही नहीं Chhorii 2 Trailer में सोहा अली खान का अंदाज भी कर देगा शॉक्ड

विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी Nushrratt Bharuccha की छोरी 2 ट्रेलर आपको कंपा देगा जब आप Soha Ali Khan की झलक देख लेंगे। इस बात में कोई शक नहीं है कि एक्ट्रेस ने बहुत दिन के बाद वापसी की है लेकिन इस कम बैक को उन्होंने शानदार बनाने में कोई कमी नहीं रहने दी है। उनके एक्सप्रेशन से लेकर लुक देखने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। शायद इस अंदाज में आपने उन्हें नहीं देखा होगा।

Chhorii 2 Trailer में नुसरत भरूचा को देख कांप उठेगी रूह

छोरी 2 ट्रेलर की बात करें तो इसमें आवाज आती है जहां एक महिला छोटी बच्ची से कहती हुई दिखाई देती है कि एक राज्य था और उसका एक राजा था। उसके घर बेटी का जन्म हुआ तो राजा गुस्सा हो गया क्योंकि उसे बेटी नहीं बल्कि बेटा चाहिए था। राजा ने अपनी दासी को बुलाया।वहीं अंत में छोटी बच्ची पूछती है कि क्या वह राजा अभी भी जिंदा है। वहीं ट्रेलर में Nushrratt Bharuccha जो अपनी बेटी के प्यार में बावली नजर आती है उनके खतरनाक लुक और एक्सप्रेशन देखकर आप का दिल खौफ से भर जाएगा।

Chhorii 2 Trailer से हटके अगर बात करें इसकी रिलीज की तो यह 11 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाली है जो निश्चित तौर पर खौफ का एक अलग लेवल दिखाने वाला है।

Exit mobile version