Children’s Day 2025: पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर चिल्ड्रेंस डे मनाया जाता है और इस दिन का बच्चों के बीच एक अलग ही खुमार होता है। ‘बचपन हर गम बेगाना होता है’ यह सिर्फ लाइन नहीं बल्कि वास्तविकता है जहां बच्चे अपनी दुनिया में मगन होते हैं और उन्हें किसी चीज की कोई परवाह नहीं होती है। इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं होता है कि आगे जिंदगी में उन्हें किस कदर मुश्किलों का भी सामना करना पड़ सकता है लेकिन माता-पिता का साथ मिले तो निश्चित तौर पर बचपन के दिन स्पेशल होते हैं। चिल्ड्रेंस डे 2025 पर इसी स्पेशल मोमेंट को शेयर करते हुए दिया मिर्जा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद आपको यकीन ना हो।
Children’s Day 2025 पर शेयर की गई फोटो क्यों है दिया मिर्जा के लिए खास

चिल्ड्रेंस डे 2025 पर हिंदुस्तान टाइम्स को एक्सक्लूसिव शेयर किए गए तस्वीर को लेकर दिया मिर्जा ने खुद कहा कि “यह फोटो मेरे पिता ने ली है। ये मेरे और उनके जीवन की एकमात्र अनमोल फिजिकल यादें हैं। मेरे बचपन को उन्होंने ही संजोया था। उनकी तस्वीरें हमारे ज़माने के आश्चर्य, मासूमियत और सादगी को दर्शाती हैं।” इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि फोटो में में दिख रहा कंबल मेरे पिता ने हाथ से स्प्रे पेंट किया था। हाथ से सिले हुए कपड़े और कढ़ाई मुझे सादगी भरे और सौम्य ज़माने की याद दिलाते हैं।”
9 साल की छोटी उम्र में पिता को खो चुकी थी दिया मिर्जा
दिया मिर्जा की इस फोटो में लाल रंग की ड्रेस पहनी हुई छोटी सी दिया को देखकर शायद आपको यकीन ना हो। चिल्ड्रेंस डे 2025 से हटके एक्ट्रेस के पिता फ्रैंक हैंडरिच एक जर्मन ग्राफ़िक और इंटीरियर डिज़ाइनर थे वहीं उनकी मां दीपा भारतीय है। रिपोर्ट की माने तो जब दिया मिर्जा सिर्फ 9 साल की थी तभी उनके पिता इस दुनिया को अलविदा कह गए और तब से वह सिर्फ उनकी यादों में हैं। छोटी उम्र में दिया मिर्जा के पिता की मौत के बाद जाहिर तौर पर अपने पिता को सिर्फ अपनी यादों में बसा कर रखी है। बॉलीवुड को कई मशहूर फिल्में देने वाली एक्ट्रेस को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है।