Tuesday, December 10, 2024
Homeख़ास खबरेंColdPlay: कोल्डप्ले ने अहमदाबाद में कॉन्सर्ट के लिए दूसरे शो का किया...

ColdPlay: कोल्डप्ले ने अहमदाबाद में कॉन्सर्ट के लिए दूसरे शो का किया ऐलान, लेकिन फैंस BookMyShow को क्यों कर रहे ट्रोल? जानें डिटेल

Date:

Related stories

Sardar Vallabhbhai Patel को समर्पित Statue of Unity ने गढ़ा कीर्तिमीन! कमाई के मामले में Taj Mahal को पछाड़ा

Statue of Unity: लौह पुरुष के नाम से अपनी अमिट छाप छोड़ चुके देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर यानी आगामी कल मनाई जाएगी। सरदार पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात (Gujarat) के नडियाद में हुआ था और उन्होंने अपने कुशलता की बदौलत भारत की सियासत में अपना रसूख बरकरार रखा।

ColdPlay: कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का खुमार भारतीय फैंस पर भी जमकर छाया हुआ है। पूरी दुनिया में ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले का जलवा है। मालूम हो कि ColdPlay ने भी भारत में अपने शो का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद से ही टिकट की मारामारी शुरू हो गई है। इसी को देखते हुए कोल्डप्ले ने भारत में अपना 5वां कॉन्सर्ट का भी ऐलान कर दिया है, जो गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। बता दें कि यह कॉन्सर्ट 26 जनवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा। वहीं टिकट आज दोपहर 1 बजे से BookMySHow पर लाइव कर दिए गए थे। हालांकि टिकट नहीं मिलने के बाद फैंस BookMySHow को जमकर बुरा भला कह रहे है। चलिए आपको बताते है इसके पीछे की वजह।

ColdPlay ने अहमदाबाद में दूसरे कॉन्सर्ट का किया ऐलान

बता दें कि ColdPlay ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि “बैंड 26 जनवरी, 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरा शो करेगा। टिकटों की बिक्री आज दोपहर 1 बजे IST पर होगी। टिकटों को डीएचएल द्वारा वितरित किया जाएगा”।

मालूम हो कि इस कॉन्सर्ट की टिकट BookMySHow पर बुक किया जा रहा है। हालांकि बड़ी संख्या में फैंस, बुकिंग वेबसाइट BookMyShow को जमकर ट्रोल कर रहे है। फैंस का कहना है कि महज कुछ ही मिनटों में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के पूरे टिकट सोल्ड आउट हो गए थे, जिसके बाद फैंस का गुस्सा BookMyShow पर फूट गया और वह बुकिंग वेबसाइट को जमकर ट्रोल करने लगे।

ColdPlay का टिकट BookMyShow पर नहीं मिलने से फैंस ने किया ट्रोल

बता दें कि आज दोपहर 1 बजे से BookMyShow पर ColdPlay Concert की बुकिंग शुरू हुई थी। लेकिन महज कुछ ही मिनटों में टिकट पूरी तरह से सोल्ड आउट हो गया। जिसके बाद फैंस जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि

“मुझे लगता है कि मुझे किसी दूसरे देश के आयोजन स्थल को देखना शुरू करना होगा, जहां BookMyShow मौजूद नहीं है”। एक और यूजर ने लिखा कि

“समय की बर्बादी bookmyshowin, आपने फिर निराश किया”। एक और यूजर ने इसपर कहा कि

“अब मेरी बारी थी, जब मैंने सीटों का चयन करने का प्रयास किया, तो सब कुछ बिक गया”? मालूम हो कि बड़ी संख्या यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

भारत में ColdPlay करेगा 5 कॉन्सर्ट

आपको बता दें कि ColdPlay पूरी दुनिया में ‘म्यूज़िक ऑफ़ द स्फ़ीयर्स वर्ल्ड टूर’ कर रहा है। वहीं पूरे 9 साल बाद कोल्डप्ले भारत में अपना कॉन्सर्ट करेगा। इससे पहले कोल्डप्ले ने 18, 19 और 21 जनवरी, 2025 को मुंबई में शो की घोषणा की थी। इसके अलावा 25 और 26 जनवरी 2025 को भी ColdPlay अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शो करेगा। हालांकि टिकट नहीं मिलने की वजह से फैंस BookMySHow पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे है।

Latest stories