Home मनोरंजन Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 11: कम कमाई के...

Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 11: कम कमाई के बाद भी Rajinikanth और Hrithik Roshan के सामने झुक नहीं रही Mahavatar Narsimha! देखिए महाटक्कर के बीच किसे हुआ फायदा

Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 11: रजनीकांत की कुली और ऋतिक रोशन की वॉर 2 सिनेमाघरों में रिलीज तो हुई लेकिन अभी भी महावतार नरसिम्हा इसे जबरदस्त टक्कर दे रही है। आइए जानते हैं कमाई के मामले में कौन किस पर भारी पड़ रहा है और किसे मिल रही है पटकनी।

Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 11
Photo Credit- Google Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 11

Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 11: अश्विन कुमार की एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा को लेकर लोगों की दीवानगी कम होने का नाम नहीं ले रही है और फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर अपना कारनामा दिखा रही है। रिलीज को एक महीने बीत चुके हैं लेकिन उसके आगे कुली vs वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11 पस्त नजर आ रही है। क्या Mahavatar Narsimha के सामने रजनीकांत की कुली और ऋतिक रोशन की वॉर 2 फेल हो चुकी है। इसके लिए आइए जानते हैं कमाई की स्थिति और Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 11 का हाल जो दूसरे रविवार को सुपरस्टार्स के स्टारडम को बखूबी बयां करने के लिए काफी है।

कुली vs वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11 में दिखा Rajinikanth का दबदबा

यह सच है कि फिल्में तो बहुत रिलीज होती है लेकिन कुछ इसमें से फैंस के बीच अपनी पहचान बना पाती है। निश्चित तौर पर फिलहाल इस लिस्ट में रजनीकांत की कुली का नाम शुमार है जो 12वें दिन यानी दूसरे रविवार को 11.02 करोड़ रुपए की कमाई की है जहां तमिल में 6.72 करोड़ तो हिंदी में 2.56 करोड़ रुपए हैं। तेलुगु में 1.74 करोड़ रुपए की कमाई की है।कुल कलेक्शन 257 करोड़ के आसपास बताई जा रही है लेकिन यहां एक बार फिर Hrithik Roshan की वॉर 2 की हालत टाइट नजर आई।

नहीं चल सका Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 11 में ऋतिक रोशन का खुमार

Hrithik Roshan और जूनियर एनटीआर की अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म वॉर 2 से फैंस को खूब उम्मीद थी। हालांकि लोगों की उम्मीद से परे फिल्म का कलेक्शन हर दिन गिरता जा रहा है। ऐसे में दूसरे रविवार यानी War 2 Box Office Collection Day 11 पर 6.6 करोड़ रुपए पर आ गई है। जहां हिंदी में 5.65 करोड़, तमिल में 0.1 करोड़ तो तेलुगु में 0.85 करोड़ बताई जा रही है। कुल कलेक्शन 221 करोड़ रुपए के आसपास है। Sacnilk रिपोर्ट में थोड़ी बहुत फेर बदल होने की संभावना है।

Mahavatar Narsimha से मिली वॉर 2 को कांटे की टक्कर

वहीं कुली vs वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11 से हटके अगर बात करें महावतार नरसिम्हा की तो 5वें रविवार को फिल्म ने 6.15 करोड़ रुपए कमा कर ऋतिक रोशन की वॉर 2 को कांटे की टक्कर दी है। कहीं ना कहीं कुली vs वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बीच अश्विन कुमार का जुनून फैंस पर देखा जा रहा है।

Exit mobile version