Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 15: कुली और वॉर 2 को रिलीज हुए 2 हफ्ते बीत चुके हैं लेकिन ऋतिक रोशन कहीं ना कहीं रजनीकांत के सामने धूमिल पड़ते हुए नजर आ रहे हैं। जहां तक कुली vs वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 15 की बात करें तो यहां एक बार सिर्फ नागार्जुन संग Rajinikanth और आमिर खान की जोड़ी का दबदबा देखने को मिला। Hrithik Roshan के साथ जूनियर एनटीआर उसे पदक कमल नहीं दिखा पाए जिसकी फैंस उम्मीद जता रहे थे। दोनों को अश्विन कुमार की एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा से टक्कर मिल रही है। जहां एक तरफ एक राजनयिक घटना पर आधारित कहानी है तो दूसरी तरफ स्पाई यूनिवर्स लेकिन इस सबके बीच आखिर Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 15 की क्या है स्थिति।
कुली vs वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 15 में रजनीकांत की ऋतिक रोशन के सामने बादशाहत
Sacnilk की रिपोर्ट की बात करें तो Rajinikanth की कुली ने 15वें दिन यानी तीसरे गुरुवार को 1.68 करोड़ रुपए की कमाई की है। जहां तमिल में 0.78 करोड़ तो हिंदी में 0.58 करोड़ और तेलुगु में 0.32 करोड़ रुपए का कलेक्शन दर्ज किया गया है। दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई 41 करोड़ से ज्यादा रही तो इसके साथ ही कुल कलेक्शन 270.81 करोड़ रुपए हो गई है। कमाई में धड़ाम से गिरी रजनीकांत की फिल्म का हाल फिर भी ऋतिक रोशन की War 2 से काफी बेहतर है जो कमाई के लिए जद्दोजहद कर रही है।
Hrithik Roshan की War 2 की Mahavatar Narsimha ने भी लगाई वाट
वहीं इस सबसे बीच ऋतिक रोशन की वॉर 2 की बात करें तो Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 15 के आगे उनका खुमार उस कदर नहीं देखा जा रहा है। तीसरे गुरुवार को 1.38 करोड़ रुपए की कमाई हुई है और 44% से ज्यादा की कमी दर्ज की गई। इसके साथ ही हिंदी में 1.11 करोड़ तो तेलुगु में 0.27 करोड़ रुपए हैं। वीक 2 कलेक्शन 26.88 करोड़ है तो इसके साथ भारत में कुल कलेक्शन 231.14 करोड़ रुपए हो गई है।
महावतार नरसिम्हा के सामने Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 15 की स्थिति
कुली vs वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 15 के सामने अश्विन कुमार की Mahavatar Narsimha धीरे-धीरे अपनी कमाई कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बरकरार रखने में कामयाब हुई है। 35वें दिन यानी गुरुवार को फिल्म का कलेक्शन 1.15 करोड़ रुपए हो गई है जो कहीं ना कहीं रजनीकांत और Hrithik Roshan दोनों के लिए मुसीबत बनी हुई है।