Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 3: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दो सुपर एक्शन थ्रिलर फिल्म रिलीज हुई जिसकी पापुलैरिटी फैंस के बीच पहले से देखी जा रही थी। हम बात कर रहे हैं रजनीकांत की कुली और ऋतिक रोशन की वॉर 2 की जिसे लेकर फैंस का खुमार लगातार देखने को मिला। दोनों ही फिल्मों की रिलीज को लेकर भी लगातार बज बरकरार था लेकिन इसके बीच अगर Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 3 की बात करें तो Rajinikanth संग उठापटक में क्या Hrithik Roshan ने बाजी मार ली है या उन्हें मात खानी पड़ी। आइए जानते हैं कलेक्शन जो इस बात को बयां करने के लिए काफी है।
कुली vs वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 में Rajinikanth का हाल
Sacnilk की रिपोर्ट की बात करें तो Coolie vs War 2 Box Office Collection में Rajinikanth शनिवार को 29.50% की कमी कर्ज करने के साथ 38.6 करोड रुपए की कमाई की है। जहां तमिल में 25 करोड़ तो हिंदी में 4.35 करोड़, तेलुगु में 9 करोड़ तो कन्नड़ में 0.25 करोड रुपए दर्ज किए गए हैं। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 160.87 करोड रुपए है। इसमें आमिर खान, श्रुति हासन जैसे सितारे नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के लिए लोगों का खुमार पहले भी देखा जा रहा था लेकिन क्या यह वॉर 2 को मात देने में कामयाब हुई है। क्या जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन पर रजनीकांत और नागार्जुन के साथ आमिर खान भारी पड़े हैं।
Hrithik Roshan को Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 3 में मिली पटखनी
जहां तक बात करें वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 की तो पहले शनिवार को ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने 33.25 करोड रुपए की कमाई की है। जहां 42.02 प्रतिशत कमी दर्ज की गई। हिंदी में फिल्म का कलेक्शन तगड़ा है तो तेलुगु में 7 करोड रुपए छापे गए हैं। इसके साथ ही वॉर 2 का कुल कलेक्शन 144.2 करोड़ रुपए है। 160 करोड़ रुपए 3 दिन में छापने वाली कुली आखिर किस कदर बॉक्स ऑफिस पर सुनामी मचाती है इसकी अभी सिर्फ शुरुआत हुई है।