Daaku Maharaaj Box Office Collection Day 2 : नंदामूरु बालाकृष्ण और Bobby Deol की फिल्म डाकू महाराज को रिलीज़ हुए 3 दिन का समय बीत गया है। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत लगभग 25 करोड़ रुपय के साथ हुई है। फिल्म में बॉबी देओल और Nandamuri Balakrishna के एक्शन ने फैन्स का दिल लूटा है। वहीं बात अगर उर्वशी रौटेला की करें तो फिल्म में Urvashi Rautela के ग्लैमर ने सबका दिल लूटा है। आइए जानते है डाकू महाराज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 में फिल्म का हाल। साथ ही जानेंगे बॉबी देओल, उर्वशी रौटेला और नंदामूरि बालाकृष्ण की फिल्म के आगे क्या थम गई Game Changer की आँधी।
Daaku Maharaaj Box Office Collection Day 2 में Game Changer के छूटे छक्के ?

फिल्म Daaku Maharaaj के बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत के बाद मेकर्स को फिल्म से अच्छी कमाई की उम्मीद है। जानकारी के लिए बता दे की बॉबी देओल, Urvashi Rautela और नंदामूरि बालाकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज ने अपने पहले दिन 25.57 करोड़ की कमाई की थी। वही फिल्म डाकू महाराज अपने दूसरे दिन भी अचछी पकड़ बनाए दिखाई दे रही है। सैकनिल्क वेबसाइट के अनुसार Bobby Deol, उर्वशी रौटेला और Nandamuri Balakrishna स्टारर फिल्म डाकू महाराज ने अपने दूसरे दिन लगभग 13.50 करोड़ रुपय की कमाई की है। वहीं Daaku Maharaaj Box Office Collection Day 2 में बात अगर फिल्म गेम चेंजर की करे तो फिल्म Game Changer ने की अच्छी शुरुआत के बाद फिल्म ने दूसरे दिन अपने तेलुगु वर्जन में केवल 12.5 करोड़ की कमाई कर पाई थी।
Nandamuri Balakrishna की फिल्म के आगे छूट गए गेम चेंजर के पसीने ?
डाकू महाराज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 में बात अगर फिल्म Daaku Maharaaj की करे तो नंदामूरि बालाकृष्ण, Bobby Deol और उर्वशी रौटेला स्टारर फिल्म डाकू महाराज एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। Urvashi Rautela, बॉबी देओल और Nandamuri Balakrishna की फिल्म डाकू महाराज को 12 जनवरी को तेलुगु भाषा में रिलीज़ किया गया है। वही बात अगर Daaku Maharaaj Box Office Collection Day 2 में फिल्म गेम चेंजर की करें तो फिल्म Game Changer राम चरण की फिल्म गेम चेंजर को तेलुगु समेत 5 भाषाओं में रिलीज किया गया है।