Home मनोरंजन Daaku Maharaj Box Office Collection Day 1: Bobby Deol और Nandamuri Balakrishna...

Daaku Maharaj Box Office Collection Day 1: Bobby Deol और Nandamuri Balakrishna की फिल्म डाकू महाराज ने गेम चेंजर की हवा टाइट की?

Daaku Maharaj Box Office Collection Day 1 में बॉबी देओल और Nandamuri Balakrishna की फिल्म डाकू महाराज़ ने गेम चेंजर के छक्के छुड़ाए? डाकू महाराज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे1 में Bobby Deol और नंदामूरि बालाकृष्णन की फिल्म Daaku Maharaj ने पहले दिन ही करोड़ो की कमाई की।

Daaku Maharaj Box Office Collection Day 1, Bobby Deol, Nandamuri Balakrishna

Daaku Maharaj Box Office Collection Day 1: रिलीज के साथ ही फिल्म Daaku Maharaj फैंस के दिलों में जगह बनती दिखाई दे रही है। फिल्म को रिलीज के साथ ही ऑडियंस से भरपूर प्यार मिलता दिखाई दे रहा है। बात अगर डाकू महाराज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे1 की करे तो फिल्म अपने पहले दिन में ही करोड़ो की कमाई कर ली है। Bobby Deol और नंदमूरि बालाकृष्णन की फिल्म डाकू महाराज अपने रिलीज़ के साथ ही फिल्म गेम चेंजर को टक्कर दे रही है। आइए जानते है Daku Maharaj Box Office Collection Day 1 फिल्म डाकू महाराज की शुरूआत. साथ ही जानेंगे फिल्म गेम चेंजर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में।

Bobby Deol और Nandamuri Balakrishna की फिल्म ने की करोड़ो की कमाई

Image Credit- Sacnilk, Google

सैकनिल्क वेबसाइट के अनुसार Bobby Deol और नंदमूरि बालाकृष्णन की फिल्म Daaku Maharaj ने अपने पहले दिन 22.5 करोड़ रुपय की कमाई की है। ये आकंड़ा किसी भी फिल्म के शुरुआत के लिए बेहतर है। वहीं बात अगर फिल्म गेम चेमजर की करे तो फिल्म Game Changer ने बॉक्स ऑफिस पर 61 करोड़ की कमाई की थी। गेम चेंजर तेलुगु वर्ज़न की करे तो फिल्म ने अपने तेलुगु वर्ज़न में 41 करोड़ की कमाई की थी, जो की बॉबी देओल और Nandamuri Balakrishna की फिल्म डाकू महाराज की कमाई से लगभग डबल है। Daaku Maharaj Box Office Collection Day 1 में फिल्म डाकू महाराज की कमाई का अभी तक कोई अधिकारीक डेटा सामने नही आया है। अधिकारीक डेटा के सामने आने के बाद इसमे थोड़ी फेर बदल की संभावना हो सकती है।

Image Credit- Sacnilk, Google

Daaku Maharaj Box Office Collection Day 1 में फिल्म ने लगाई भीड़ की बौछार

डाकू महाराज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे1 में बॉबी देओल और नंदमूरि की फिल्म डाकू महाराज के सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी की करे तो फिल्म के सबसे ज्यादा शो हैदराबाद में रिलीज़ किए गए है। बॉबी देओल और Nandamuri Balakrishna की फिल्म डाकू महाराज के 666 शो हैदराबाद में दिखाए गए है। वहीं बात अगर डाकू महाराज के थिएटर ऑक्यूपेंसी की फिल्म डाकू महाराज के हैदराबाद में सभी शोज़ में 76 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही है।

बात गर Bobby Deol और नंदमूरि बालाकृष्णन की फिल्म की करें तो फिल्म एक एडवेंचर ड्रामा फिल्म है। भरपूर एक्शन के साथ बॉबी देओल और नंदमूरि बालाकृष्णन की फिल्म डाकू महाराज फैंस के दिलों पर राज कर रही है।

Exit mobile version