Daku Maharaj Box Office Collection Day 10: सिनेमा घरों में करीब 12 दिनों से भौकाल मचा रही है। ‘डाकू महाराज’ भले ही अभी तक 100 करोड़ की लागत वसूल ना सकी हो लेकिन, इस दौरान रिलीज होने वाली लगभग हर फिल्म को टक्कर दे रही है। Urvashi Rautela और Nandamuri Balakrishna की जोड़ी जनता को पसंद आ रही है। यही वजह है कि, Kangana Ranaut की Emergency को सीधी टक्कर देते हुए दर्शकों को तरसने पर मजबूर कर दिया है। इन दोनों फिल्म की अगर कमाई पर नजर डालेंगे तो पाएंगे ‘डाकू महाराज’ ने ‘इमरजेंसी’ को वाकई टक्कर दी है।
Daku Maharaj Box Office Collection Day 10 ने Kangana Ranaut की Emergency को पछाड़ा
डाकू महाराज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10 की बात करें तो लगभग 100 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म 10वें दिन 1.40 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये फिल्म की शुरुआती कमाई है। अभी तक फिल्म 81.35 करोड़ की अर्निंग कर चुकी है। हालाकि फिल्म की कमाई लगातार गिर रही है। लेकिन Emergency Box Office Collection Day 6 की कमाई से ये काफी ज्यादा है। छठे दिन फिल्म ने 0.06 करोड़ कमाए। वहीं, पांचवे दिन 1.07 करोड़ का कलेक्शन किया। डाकू महाराज लगातार कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को टक्कर दे रही है।
Urvashi Rautela और Nandamuri Balakrishna की फिल्म क्या कंगना रनौत की फिल्म पर पड़ रही भारी
Kangana Ranaut की Emergency की लागत लगभग 60 करोड़ है। पिछले 6 दिनें में अभी तक फिल्म 12.53 करोड़ ही कमा सकी है।
पहले दिन फिल्म ने 2.5 करोड़ कमाए थे। दूसरे दिन कलेक्शन में इजाफा हुआ और मूवी ने 3.6 करोड़ कमाए। इसके साथ ही तीसरे दिन 4.25 करोड़ कमाए हैं। इसके बाद पांचवे और छठे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आ गई। छह दिन में ही फिल्म की हालत खराब होते दिख रही है। 26 जनवरी को फिल्म के कलेक्शन में इजाफा होने की उम्मीद है। फिलहाल उर्वशी रौतेला और नंदमुरी बालकृष्ण की जोड़ी इमरजेंसी पर भारी पड़ती दिख रही है।
आपको बता दें, फिल्म कलेक्शन के ये आंकड़े sacnilk की तरफ से जारी किए गए हैं।