Daku Maharaj Box Office Collection Day 12: नंदमुरी बालकृष्ण की साउथ फिल्म ‘डाकू महाराज’ भले ही अपनी लागत ना निकाल पा रही हो लेकिन, आस-पास रिलीज हो रही लगभग हर फिल्म को टक्कर दे रही है। फिलहाल इस फिल्म के आगे Kangana Ranout और Anupam Kher की film Emergency की कलेक्शन के मामले में हालत खराब है। दोनों फिल्म के आंकड़े देखने पर पता चलता है कि, किस तरह से इमरजेंसी दर्शकों के भारी आकाल को झेल रही है। आज हम आपको Urvashi Rautela की बोल्डनेस और Bobby Deol की एक्टिंग से लबरेज ‘डाकू महाराज’ और ‘इमरजेंसी’ की कमाई दिखाने जा रहे हैं।
Daku Maharaj Box Office Collection Day 12 कितना हुआ?
‘डाकू महाराज’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 12 की बात करें तो इस फिल्म ने 12वें दिन 1.13 करोड़ की कमाई की है।

उर्वशी रौतेला और बॉबी देओल की इस फिल्म की कमाई जरुर गिरी है लेकिन, प्रतिदिन 1 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब हो रही है। Nandamuri Balakrishna की ‘डाकू महाराजा’ लगभग 100 करोड़ की लागत से बनी है। लेकिन अभी तक ये 83.58 करोड़ का ही कलेक्शन कर सकी है। लागत निकालने में फिलहाल फिल्म को जूझना पड़ रहा है। 13वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी तक ये फिल्म 0.25 करोड़ कमा चुकी है।
Emergency 7 डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े चौंका देंगे
कंगना रनौत और Anupam Kher की Emergency को लगभग 60 करोड़ की लागत से बनाया गया है। ये फिल्म 7वें दिन 1.00 की ही कमाई कर सकी।
ये इसके शुरुआती आंकड़े हैं। वहीं, छठे दिन फिल्म ने 6 करोड़ रुपए कमाए थे। टोटल कलेक्शन में फिल्म 14.40 ही कमा सकी। फिल्म ने ऑपनिंग डे 2.5 करोड़ की कमाई की थी। तभी से इसका कलेक्शन हिला हुआ है। लागत निकालने में अभी कंगना रनौत की इस फिल्म को काफी मेहनत करनी पड़ सकती है।
Urvashi Rautela और Bobby Deol की फिल्म ने Kangana Ranout की इमरजेंसी को पछाड़ा
Nandamuri Balakrishna की ‘डाकू महाराजा’ फिलहाल कंगना रनौत की फिल्म डाकू महाराज से कलेक्शन के मामले में आगे चल रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, दर्शकों को उर्वशी रौतेला की हॉटनेस और बॉबी देओल की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है।
कलेक्शन के ये आंकड़े Sacnilk की तरफ से जारी किए गए हैं।