Deepika Padukone: बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बात करें तो वह अक्सर रिलेशनशिप गोल्स लेने के लिए जाने जाते हैं। इस सब के बीच फिलहाल पैरेंटहूड को एंजॉय कर रहे कपल के फैंस को एक बड़ा सरप्राइज मिला। सोशल मीडिया पर उनकी बेटी दुआ की तस्वीर ने सनसनी मचा दी जिसे एक यूजर ने चोरी चुपके पहले न सिर्फ कैप्चर किया बल्कि उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। हालांकि वीडियो में साफ तौर पर यह नजर आया कि Deepika Padukone उसे ऐसा करने से मना करती है। इस सबके बीच आखिर ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से वीडियो को डिलीट करना पड़ा। वहीं रेडिट यूजर ने इस मामले में वॉर 2 प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा का जिक्र किया।
Ranveer Singh Deepika Padukone की दुआ की फोटो वायरल होने पर क्या बोले रेडिट यूजर
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ को लेकर रेडिट यूज़र ने पोस्ट किया, “किसी ने दीपिका और उनकी बेटी का एयरपोर्ट पर वीडियो बना लिया उससे पता चलता है कि यह करना कितना बेतुका है कि सेलिब्रिटीज हमेशा लोगों को अपने बच्चों की तस्वीर लेने से रोकते हैं। यहां तक कि विरुष्का जो अपने बच्चों की तस्वीर किसी को लेने देने के मामले में बेहद सख्त हैं वे भी इसे नहीं रोक पाए। वामिका की एक तस्वीर तब लीक हुई थी जब अनुष्का उसे बस में ले जा रही थी अगर मैं गलत नहीं हूं। सच कहूं तो कोई भी सेलिब्रिटी माता-पिता पैपराजी को पूरी तरह से रोक नहीं सकते जो बच्चे की तस्वीर सबसे पहले डालने के लिए बेताब रहते हैं।”
आदित्य चोपड़ा की बेटी को लेकर क्या बोले रेडिट यूजर
रेडिट यूजर ने Deepika Padukone मामले में आगे कहा कि आदि चोपड़ा एक तरह से अपवाद है लेकिन ऐसा इसलिए है क्योंकि कोई भी फिल्म स्टार की बजाय निर्देशक के पीछे भागने की परवाह नहीं करता। फिर भी एक बार उनकी भी बेटी के साथ तस्वीर खींच गई तो शायद उन्हें इसके बाद कानूनी कार्रवाई की धमकी देनी पड़ी।
यूजर्स दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में हुए खड़े
Deepika Padukone को लेकर रेडिट यूजर के इस पोस्ट को देखने के बाद लोग जबरदस्त कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा वीडियो डिलीट कर दिया गया है क्योंकि उन्होंने बच्चों के प्राइवेसी की रिक्वेस्ट की है दुआ सेलिब्रिटी नहीं है तो उसे फिल्माने की जरूरत नहीं है। यूजर्स इसे शर्मनाक बता रहे हैं तो कुछ फैंस दुआ को Ranveer Singh की कार्बन कॉपी कह रहे हैं।