Home मनोरंजन Deepika Padukone के रंग को लेकर ध्रुव राठी के कमेंट पर मची...

Deepika Padukone के रंग को लेकर ध्रुव राठी के कमेंट पर मची अफरातफरी, धुरंधर के बाद फिर एक विवाद को मिली हवा

Deepika Padukone: ध्रुव राठी द्वारा दीपिका पादुकोण को लेकर दिए गए स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट के आरोप पर रेडिट यूजर्स भड़के हुए दिखे और इस पर एक नई बहस शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है।

Deepika Padukone
Photo Credit- Google Deepika Padukone

Deepika Padukone: बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण निश्चित तौर पर खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है जिनके फैंस दीवाने हैं। इस सबके बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ध्रुव राठी ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसे फेक ब्यूटी ऑफ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम से जारी करते हुए बिपाशा बसु, दीपिका पादुकोण, शिल्पा शेट्टी, काजोल और प्रियंका चोपड़ा जैसे हसीनाओं के नाम लेते हुए उन पर स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट करवाने का आरोप लगाया। आइए जानते हैं आखिर दीपिका को लेकर क्या कहा ध्रुव राठी ने जिस पर रेडिट यूजर के बीच सनसनी मच गई और यूजर्स प्रतिक्रिया देते हुए दिखे हैं। एक बार फिर यह पोस्ट चर्चा में है।

Deepika Padukone सहित बाकी एक्ट्रेस के रंग पर क्या बोले ध्रुव राठी

ध्रुव राठी ने इस वीडियो में कहा कि “एक लंबी बड़ी लिस्ट है यहां पर एक्ट्रेस की जिनका करियर की शुरुआत में रंग थोड़ा डार्क दिखाई देता था लेकिन आजकल काफी लाइट दिखाई देता है? जब इनसे पूछा जाता है कि ऐसा कैसे हो गया यह बोलती है कि पहले यह धूप में ज्यादा रहती थी अब नहीं रहती इसलिए धीरे-धीरे इनका रंग साफ हुआ है। इनमें से कुछ एक्ट्रेस स्किन व्हाइटनिंग क्रीम की ऐड करती है। फेयर स्किन का राज ना तो कोई क्रीम है ना कोई धूप से बचना रियलिटी है ग्लूटॅथियोन इंजेक्शन जो स्किन लाइटनिंग का पॉपुलर तरीका है।”

ध्रुव राठी के पोस्ट पर क्या बोल रहे ध्रुव राठी के फैंस

हालांकि रेडिट पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं जहां लोगों का कहना है कि ध्रुव राठी जो कह रहे हैं वह सही है तो कुछ दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में खड़े हुए हैं। कुछ लोग यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि एक्टर्स कब किसी समय पर टैनिंग के शिकार हो जाते हैं तो कभी अपनी मेकअप की वजह से वह लाइट दिखते हैं। वहीं कुछ का कहना है कि जैसे-जैसे लोग बड़े होते हैं वह अपना ध्यान रखने लगते हैं। कुछ फैंस स्क्रीन के लिए बताते हैं तो दीपिका पादुकोण के एक फैन ने कहा कि यह सिर्फ धुरंधर कंट्रोवर्सी के बाद एक निशाना है।

हालांकि ध्रुव राठी द्वारा दिए गए बयान पर फिलहाल दीपिका पादुकोण या उनकी टीम ने प्रतिक्रिया नहीं दी है। बीते रणवीर सिंह की धुरंधर को लेकर ध्रुव राठी ने प्रोपेगेंडा बताया था और इस पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया था।

Exit mobile version