Deepika Padukone Ranveer Singh: बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी की बात करें तो निश्चित तौर पर इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह का नाम टॉप पर शुमार है जो अपने हर अपीरियंस से लोगों का दिल जीत लेते हैं। इस सब के बीच रणवीर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां वह अबू धाबिक टूरिज्म को एक बार फिर प्रमोट करते हुए दिखे। ऐसे में उनका ऐड वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां कपल एक बार फिर रोमांस फरमाते हुए नजर आए। इस वीडियो में कपल जहां डेट से लेकर रोमांस और डबल एजेंट तक की बात करते दिखे हैं।
Deepika Padukone Ranveer Singh के रोमांस को देख लोगों का बुरा हाल
दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के इस एड वीडियो में शुरुआत में एक्टर कहते हैं, “अबू धाबी तक मेरा पीछा किया क्या तुम मुझे घूर रही हो? तो, आज रात हम क्या कर रहे हैं? क्या हम कोई रोमांटिक कॉमेडी देख रहे हैं या कोई जासूसी थ्रिलर?” इस पर दीपिका एक लिफ़ाफ़ा देती हैं और रणवीर कहते हैं, “यह एक डेट है।” दीपिका तुरंत कहती हैं, “क्या होगा अगर मैं छुट्टियों पर एक डबल एजेंट बन जाऊं?” रणवीर कहते हैं, “मैं एक मोटरहेड बनना चाहता हूं।” रणवीर दीपिका से कहते हैं, “हैलो, मेरी प्यारी। तुम बहुत खूबसूरत लग रही हो।” दीपिका रणवीर को “हैप्पी एनिवर्सरी” लिखा एक कोस्टर गिफ्ट करती हैं। दोनों के बीच और भी मज़ेदार बातें होती हैं, जिनमें दीपिका रणवीर से कहती हैं, “तुम बॉन्ड जैसे लग रहे हो जो शेव करना भूल गया।”
रणवीर सिंह संग प्यार का इजहार देख खुश हो जाएगा दिल
इस दौरान रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण से कहते हैं हैं, “बेबी, तुम मुझे हंसा नहीं सकती। मैं अपने किरदार में कैसे रह पाऊंगा? वैसे भी, ये रोल-प्ले वाली चीज़ें बहुत घटिया हैं।” इस सेगमेंट के अंत में दीपिका पूछती हैं, “तो अबू धाबी कल हमारे लिए क्या लेकर आया है।” जिस पर रणवीर जवाब देते हैं, “बस इंतजार करो और देखते रहो।” वीडियो अंत तक देखकर आपको खूब मजा आएगा जहां कपल अपने रोमांस से लोगों का दिल रहे हैं।
गौरतलब है कि बीते दिन दिवाली के मौके पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी बेटी दुआ पादुकोण सिंह की झलक लोगों को दिखाई जिसकी क्यूटनेस की हर तरफ चर्चा हो रही है।
