Sunday, January 19, 2025
Homeबिज़नेसDeepika Padukone: 'L&T चेयरमैन का शक्ल देखना नहीं चाहती थी बीवी'! संडे...

Deepika Padukone: ‘L&T चेयरमैन का शक्ल देखना नहीं चाहती थी बीवी’! संडे नो होलीडे पर चौतरफा बवाल के बीच एक्ट्रेस बोली- ‘मानसिक स्वास्थ्य…’

Date:

Related stories

Deepika Padukone: बॉलीवुड में बहुत स्टार्स ऐसे हैं जो अपनी बात बेधड़क होकर रखने में आगे रहते हैं। निश्चित तौर पर दीपिका पादुकोण उस लिस्ट में शामिल है। हाल ही में एल एंड टी कंपनी के चेयरमैन S.N. Subrahmanyan द्वारा कर्मचारियों को लेकर दिए जाने वाले बयान बॉलीवुड के मस्तानी को पसंद नहीं आई। ऐसे में Deepika Padukone बेधड़क होकर सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखती नजर आई। बता दें कि एस. एन. सुब्रमण्यम का कर्मचारियों को लेकर दिए गए बयान पर सोशल मीडिया पर गुस्सा देखा जा रहा है। लोग अपनी-अपनी बात रख रहे हैं। ऐसे में दीपिका पादुकोण भी पीछे नहीं रही और उन्होंने अपनी बात कही है।

आखिर L&T चेयरमैन के किस बात के खिलाफ हुई Deepika Padukone

दरअसल एल&टी अध्यक्ष से जब पूछा गया कि आप अपने कर्मचारियों से शनिवार को भी क्यों काम करवाते हैं। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि अगर मेरा बस चले तो मैं रविवार को भी काम करवाना चाहुंगा। उन्होंने कहा घर बैठकर क्या करते हो कब तक अपनी पत्नी को बैठकर देखते रहोगे। सुब्रमण्यम ने कहा अगर कर्मचारी वीकेंड पर भी कम करें तो मुझे खुशी होगी कब तक पत्नी अपने पति को देख सकती है। ऑफिस जाएं और काम करें। जब इस बयान पर बवाल होने लगा तो लोग इस पर अपनी-अपनी बात करने में पीछे नहीं है। वहीं ऐसे में दीपिका पादुकोण भी मुखर हुई है।

L&T चेयरमैन के खिलाफ Deepika Padukone ने कहीं ये बात

एल&टी अध्यक्ष के बयान को Faye D Souza जर्नलिस्ट की तरफ से शेयर किए गए इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए दीपिका पादुकोण ने लिखा, “इतने सीनियर पद पर बैठे लोगों को ऐसे बयान देते देखना निश्चित तौर पर चौंकाने वाला है। मेंटल हेल्थ जरूरी है और इन्होंने इसे बहुत ज्यादा बुरा बना दिया है।

Deepika Padukone को मिला सपोर्ट तो L&T चेयरमैन को लताड़

S.N. Subrahmanyan के खिलाफ खड़ी हुई दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर यूजर्स नजर आ रहे हैं। उनके बयान तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर Deepika Padukone ट्रेंड कर रही है। एक यूजर ने कहा, “सुब्रमण्यम स्वामी की पत्नी ने 20 साल पहले कहा था जो और ऑफिस में काम करो मैं तुम्हारा शक्ल देखना नहीं चाहती हूं और अब 20 साल बाद सुब्रमण्यम स्वामी एंप्लॉय के साथ बदला ले रहे हैं।” बाकी यूजर्स भी दीपिका पादुकोण के इस कदम की सराहना कर रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories