Monday, February 10, 2025
HomeमनोरंजनDeva: 'पूरा मुंबई का रोड तुम्हारा…' एडवांस बुकिंग खुलते ही खिलखिला उठे...

Deva: ‘पूरा मुंबई का रोड तुम्हारा…’ एडवांस बुकिंग खुलते ही खिलखिला उठे Shahid Kapoor के चाहने वाले, पुलिसगिरी देख लोग बोले- ‘धमाकेदार’

Date:

Related stories

Deva: शाहिद कपूर पूजा हेगड़े के साथ 31 जनवरी को सिनेमाघरों में तबाही मचाने के लिए आ रहे हैं। दरअसल उनकी फिल्म देवा रिलीज होने के लिए तैयार है और इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इसकी घोषणा करते हुए एक बार फिर मेकर्स ने फैंस के दिलों पर कहर बरपाने में कोई कमी नहीं रहने दी है। धमाकेदार वीडियो को शेयर कर Shahid Kapoor के फैंस को मेकर्स तोहफा देते हुए दिखे हैं। सुपरस्टार अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत गए। आइए देखते हैं आखिर क्यों Deva का यह वीडियो एक बार फिर चर्चा में आ गया है और कैसे शाहिद कपूर तबाही मचा रहे हैं।

क्या है Shahid Kapoor की इस Deva वीडियो में

देवा के इस धमाकेदार वीडियो की शुरुआत होती है इस आवाज से कि पूरे एरिया में लाल मिर्च पाउडर छिड़का हुआ है डॉग कुछ भी स्मेल नहीं कर पा रहे हैं। इसके साथ एंट्री होती है शाहिद कपूर की। कहा जाता है कि वारंट नहीं है सर। इसके बाद Shahid Kapoor अपना हूलिया बदल लेते हैं और फिर निकल जाते हैं अपनी मंजिल को अंजाम देने के लिए। वहीं अंत में दिखाया जाता है कि शाहिद कपूर कहते हैं कि पूरा मुंबई का रोड तुम्हारा लेकिन छोटा सा नाकाबंदी हमारी ड्यूटी।

Deva की रिलीज का इंतजार कर रहे Shahid Kapoor फैंस

देवा के इस धमाकेदार वीडियो में यह दिखाया जाता है कि नाकाबंदी कर उन लोगों के पसीने छुड़ाते नजर आ रहे हैं शाहिद कपूर जिन्होंने उनके एक अपने की हत्या की थी। भाई के जान का बदला जान से लेने के लिए इस बार वह क्या तहलका मचाएंगे Shahid Kapoor यह देखने के लिए आपको इस फिल्म की रिलीज का इंतजार करना पड़ेगा। Deva के इस धांसू वीडियो ने लोगों के दिल को जीतने में कोई कमी नहीं रहने दी है।

Shahid Kapoor की देवा की कितनी हुई है एडवांस बुकिंग

Rosshan Andrrews के निर्देशन में बनी Deva वीडियो में हर तरफ अफरातफरी मची हुई है और दबंगई को सबक सिखाने में शाहिद कपूर पीछे नहीं है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक एडवांस बुकिंग में फिलहाल Shahid Kapoor की फिल्म की 17 लाख से ज्यादा कमाई हुई है तो 3054 शो के लिए 8731 टिकट की बिक्री हुई है। वहीं ब्लॉक सीट में 55 लाख की कमाई बताई जा रही है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories