Home मनोरंजन Dhadak 2 vs Son of Sardar 2 Box Office Collection Day 3:...

Dhadak 2 vs Son of Sardar 2 Box Office Collection Day 3: Ajay Devgn के आगे फीका पड़ा Tripti Dimri का जादू, रविवार को तोड़ा दम

Dhadak 2 vs Son of Sardar 2 Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर इस समय Ajay Devgn की सन ऑफ सरदार 2 और Tripti Dimri की धड़क 2 की टक्कर देखने को मिल रही है। रविवार को इस मूवी ने कितना कलेक्शन किया है? यहां जानें

Dhadak 2 vs Son of Sardar 2 Box Office Collection Day 3: Picture Credit: Google

Dhadak 2 vs Son of Sardar 2 Box Office Collection Day 3: 1 अगस्त को रिलीज के बाद से ही धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 के बीच कड़ी टक्कर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रही है। Dhadak 2 में Tripti Dimri और Siddhant Chaturvedi की लव स्टोरी है। इसके साथ ही Son of Sardar 2 के जरिए Ajay Devgn एक बार फिर से कॉमेडी का मसाला लेकर आए हैं। इन दोनों फिल्मों से जितनी उम्मीद ऑडियंस या मेकर्स ने की थी फिलहाल अभी तक ये इस पर खरी उतरती हुई नहीं दिख रही हैं। लेकिन लव स्टोरी पर अजय देवगन की कॉमेडी भारी पड़ रही है।

Dhadak 2 के Box Office Collection Day 3 ने तोड़ा दम

Tripti Dimri और Siddhant Chaturvedi की फिल्म धड़क 2 का बजट लगभग 60 करोड़ के आस-पास है।

Picture Credit: Sacnilk

ऑपनिंग डे पर इस फिल्म ने 3.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन भी इस लव स्टोरी बेस्ड फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई। लेकिन तीसरे दिन थोड़ा रफ्तार बढ़ी और धड़क 2 ने 4.17 करोड़ रुपए कमा लिए। अभी तक ये फिल्म 11.45 करोड़ रुपए की कमाई करने में कामयाब रही है। बॉक्स ऑफिस पर धड़क 2 की हालत खराब है। शाज़िया इक़बाल की निर्देशित ‘धड़क 2’ एक जाति के बंधनों में जकड़ी फिल्म है। जिसे तृप्ती डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी तोड़ने की कोशिश करते हैं।

Tripti Dimri की धड़क 2 पर भारी पड़ रही Ajay Devgn की Son of Sardar 2

Ajay Devgn और Mrunal Thakur की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की भी बॉक्स ऑफिस पर हालत खराब है।

Picture Credit: Sacnilk

लगभग 100 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने पहले दिन 7.25 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे दिन ये कमाई 8.25 करोड़ रही है। इसके साथ ही तीसरे दिन 9.64 करोड़ का कलेक्शन किया। रिलीज के इन चार दिनों में फिल्म ने सिर्फ 25.2 करोड़ का कलेक्शन किया है। धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 एक ही दिन रिलीज हुई थी। लेकिन कलेक्शन के मामले में अजय देवन की फिल्म आगे चल रही है। कमाई के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।

Exit mobile version