Home मनोरंजन युजवेंद्र चहल संग जारी विवाद के बीच Dhanashree Verma का बदला तेवर,...

युजवेंद्र चहल संग जारी विवाद के बीच Dhanashree Verma का बदला तेवर, ‘कर देगा इश्क बर्बाद’ सॉन्ग के साथ Rise And Fall के लिए दिखी तैयार

Dhanashree Verma: राइज एंड फॉल में नजर आने वाली धनश्री वर्मा ने एक और वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी। आइए जानते हैं क्या है खास जिसकी वजह से युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ चर्चा में आ गई।

Dhanashree Verma
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Dhanashree Verma

Dhanashree Verma: धनश्री वर्मा अशनीर ग्रोवर के शो राइज एंड फॉल में धमाका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। Yuzvendra Chahal की एक्स वाइफ ने एक वीडियो को जारी किया है जिसमें बीटीएस झलक है। जहां पहले ही उनका नाम लगातार सुर्खियों में है और ऐसी खबरें आ रही है कि वह वीडियो में इशारों इशारों में अपने एक्स हस्बैंड पर निशाना साध रही है। इस सबके बीच Rise And Fall कंटेस्टेंट तेवर दिखाती हुई नजर आई। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया जिसमें सैयारा सॉन्ग बर्बाद को बैकग्राउंड में सेट करती दिखी। Dhanashree Verma की हर तरफ चर्चा हो रही है।

राइज एंड फॉल से धनश्री वर्मा कर रही रोमांचक सफर की शुरुआत

Dhanashree Verma ने ‘कर देगा इश्क बर्बाद मुझे’ सॉन्ग को बैकग्राउंड में रखकर एक जबरदस्त वीडियो शेयर करती हुई नजर आई है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “बीटीएस लेकिन इसमें ड्रामा एनर्जी और थोड़ा पागलपन भी होना चाहिए। Rise And Fall के प्रोमो की शूटिंग में बहुत मजा आया। यह एक रोमांचक सफर होने वाला है क्या आप रोलर कोस्टर के लिए तैयार हैं।” युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा वीडियो में भगवा कलर के जंपसूट में नजर आ रही है और इसमें उनका धाकड़ अंदाज साफ दिख रहा है।

क्या Yuzvendra Chahal की चुटकी लेती दिखी Dhanashree Verma

इससे पहले नयनदीप सरक्षित के साथ उनका एक Rise And Fall वीडियो खूब वायरल हुआ जिसे देखने के बाद यह अफवाहें उड़ने लगी कि वह अपने एक्स हसबैंड युजवेंद्र चहल पर वार की है। दरअसल इस वीडियो में नयनदीप कहते हैं, “देखो आज मैं किसके साथ कोलैब कर रहा हूं। धनुश्री वर्मा जिस पर तेवर दिखाती नजर आती है और कहती है एक्सक्यूज मी मेरे साथ कोलैब इतना आसान नहीं है। जिस पर नयनदीप कहते हैं आधे से ज्यादा बॉलीवुड मेरे साथ कोलैब कर चुकी हैं तुम भी कर लो स्टार बना दूंगा। ऐसे में Dhanashree Verma जवाब देती है, “क्वीन को स्टार बनने की जरूरत नहीं है और वैसे भी इंटीरव्यूवर्स की लाइन पड़ी लगी पड़ी है टेंट हाउस में जितने भी स्पोर्ट्स चैनल है ना मैंने बंद कर दी है।”

धनश्री वर्मा के इस वीडियो को देखकर एक बार फिर से वह सुर्खियों में आ गई।

Exit mobile version