Home मनोरंजन क्या Dhanashree Verma ने फिर मारा Yuzvendra Chahal को क्रिप्टिक पोस्ट से...

क्या Dhanashree Verma ने फिर मारा Yuzvendra Chahal को क्रिप्टिक पोस्ट से ताना, आखिर किस न्यू चैप्टर की शुरुआत कर रही हसीना

Dhanashree Verma: धनश्री वर्मा का पोस्ट सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चा में है जहां वह न्यू चैप्टर की शुरुआत की बात करती नजर आई। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है।

Photo Credit- Google Dhanashree Verma

Dhanashree Verma: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की तलाक को महीनों बीत चुके हैं लेकिन दोनों का रिश्ता लगातार विवादों में है। जहां पहले पॉडकास्ट में भारतीय क्रिकेटर ने अपनी एक्स वाइफ पर निशाना साधा तो वही Dhanashree Verma भी बीते दिन एक पॉडकास्ट में Yuzvendra Chahal पर वार करती हुई नजर आई। इस सब के बीच एक्ट्रेस ने इशारों इशारों में एक पोस्ट से खुलासा कर दिया कि वह अब नए चैप्टर की शुरुआत करने वाली है। आखिर क्या है मायने यह तो धनश्री वर्मा ही जानती होंगी लेकिन युजवेंद्र चहल के साथ जारी कंट्रोवर्सी के बीच इस पोस्ट ने निश्चित तौर पर सनसनी मचा दी है।

क्या है Yuzvendra Chahal के लिए Dhanashree Verma का मैसेज

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक कृप्टिक पोस्ट लिखा जहां स्टोरी में धनश्री वर्मा यह कहती हुई नजर आई कि “यह उठने का समय हो गया है एक नए चैप्टर की शुरुआत अब हो रही है।” इस क्रिप्टिक पोस्ट के मायने क्या है यह तो Dhanashree Verma को ही पता होगा। ऐसे समय में इसने खलबली मचा दी जब युजवेंद्र चहल को लेकर उनका पॉडकास्ट चर्चा में है जहां वह अपने टूटे हुए रिश्ते पर बात करते हुए नजर आई थी।

Yuzvendra Chahal के पोस्ट से क्यों आई धनश्री वर्मा चर्चा में

वहीं दूसरी तरफ युजवेंद्र चहल के पोस्ट की बात करें तो इसने भी सोशल मीडिया पर काफी सनसनी मचाई है जो Dhanashree Verma के पॉडकास्ट के बीच चर्चा में है। दरअसल युजवेंद्र ने पहाड़ों वाली वादियों से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दिखे। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मिलियन फीलींगस जीरो वर्ड्स।” यह सच है कि धनश्री और Yuzvendra Chahal के कृप्टिक पोस्ट पर फैंस बात करते हैं लेकिन इसके पीछे आखिर पूरी सच्चाई क्या है यह सिर्फ अफवाहें ही उड़ती है।

Dhanashree Verma का यह पोस्ट उस समय में चर्चा में है जब उन्होंने बीते दिन पॉडकास्ट में यह कहा था कि वह प्यार की तलाश में है और अगर किस्मत की मेहरबानी रही तो मना नहीं करेगी।

Exit mobile version