Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेटर Yuzvendra Chahal और धनश्री वर्मा का रिश्ता किसी समय में काफी चर्चा में रहा था। पहले उनकी शादी और फिर एक दूसरे के साथ तलाक को लेकर उन्हें काफी विवादों का भी सामना करना पड़ा। लंबे समय तक एक दूसरे से दूर रहने के बाद उन्होंने तलाक का फैसला लिया। उनकी तलाक और शादी आज भी लगातार विवादों की वजह बनी हुई है। वही इस सबके बीच हाल ही में Humans Of Bombay के साथ पॉडकास्ट में पहली बार Dhanashree Verma अपनी जिंदगी को लेकर बात करती हुई नजर आई। युजवेंद्र चहल के साथ रिश्ता खत्म होने के बाद उन्हें किस बात का खौफ है और दूसरी शादी के साथ प्यार के बारे में वह क्या सोचती हैं।
Yuzvendra Chahal से तलाक के बाद बदल गया खौफ का परिभाषा
दरअसल धनश्री वर्मा से जब पूछा जाता है कि उनके लिए जिंदगी का सबसे बड़ा खौफ क्या है। इस पर वह हंसने लगती है और कहती है पता नहीं कौन कल पॉडकास्ट में आ जाए क्या बोल दे। मुझे भूत से नहीं डर लगता, मुझे अंधेरे से डर नहीं लगता, ऊंचाई से नहीं लगता है किसी भी चीज से नहीं। सिर्फ पॉडकास्ट से डर लगता है।” इस दौरान वह कहती हैं कि जो हुआ हो गया लेकिन प्यार के बारे में Dhanashree Verma का नजरिया काफी अलग है। वह कहती हैं कि हम सबको अपनी जिंदगी में प्यार चाहिए कौन प्यार नहीं चाहता है।
प्यार को लेकर Dhanashree Verma ने जाहिर की तमन्ना
धनश्री वर्मा ने आगे कहा कि “हम लोग सब प्यार की तलाश में हैं और हमें विश्वास रहता है। प्यार वह है जो आपको आगे पढ़ने के लिए प्रेरित करता है। सेल्फ लव जरूरी है और यह नंबर वन है लेकिन वो प्यार जहां तक की मां-बाप भी चाहते हैं वही चीज, दोस्त भी चाहते हैं और मैं खुद चाहती हूं कि अच्छा ही हो। कौन अपनी जिंदगी में प्यार नहीं चाहेगा। हम लोग सब भूखे हैं क्योंकि आज इसी चीज की कमी है। प्यार ही है जो बॉलीवुड है और यह वह घंटी है और फूल आपके ऊपर गिर रहे हैं। हम सब को इस तरह के प्यार में जाना चाहिए। मैं खुले हाथों से यूनिवर्स में उसे तलाश कर रही हूं।”
इससे साफ है कि जिंदगी में वह आगे बढ़ चुकी हैं और वह नए प्यार की तलाश में है अगर उन्हें मिलता है। युजवेंद्र चहल और Dhanashree Verma की शादी 2020 में हुई थी लेकिन 2025 में उन्होंने अलग होने का फैसला लिया।