Dhanashree Verma: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल पिछले लंबे समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि आज वे आधिकारिक तौर पर अलग हो जाएंगे। हालांकि इस सब के बीच Dhanashree Verma का नया गाना जारी किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों को चहल की याद आ गई है। ‘देखा जी देखा मैंने’ सॉन्ग में धनश्री को उनके पति यानी इश्वाक सिंह से धोखा मिलता है इसके बाद वह अपने दिल का दर्द बयां करती हुई इस गाने में नजर आई है। आइए देखते हैं इस गाने को देखने के बाद यूजर्स क्या बोल रहे हैं और क्यों धनश्री वर्मा चर्चा में आ गई है।
Dekha Ji Dekha Maine Song में धनश्री वर्मा को मिला Ishwak Singh से धोखा
Credit- T-Series
‘देखा जी देखा मैंने’ सॉन्ग के वीडियो की बात करें तो धनश्री इसमें इश्वाक सिंह के साथ नजर आ रही है तो इसे ज्योति नूरन में अपनी आवाज दी है। 3 मिनट 48 सेकंड के इस वीडियो में यह दिखाया जाता है कि Dhanashree Verma और इश्वाक सिंह शादीशुदा कपल होते हैं लेकिन पति से धोखा दे मिलता है जिसके बाद वह उसे छोड़कर चली जाती है। धोखे प्यार वाले इस गाने को देखने के बाद यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। यह गाना इसलिए भी खास है क्योंकि आज ही के दिन कोर्ट की तरफ से युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर बड़ा फैसला लिया जाएगा।
धनश्री वर्मा के Song को देख Yuzvendra Chahal को लेकर क्या बोल रहे लोग

धनश्री वर्मा के ‘देखा जी देखा मैंने’ सॉन्ग को सुनने के बाद एक यूजर ने लिखा 4.75 करोड़ वर्थ सॉन्ग। एक यूजर ने कहा यूजी भाई की लाइफ की कहानी इस सॉन्ग में तो एक ने कहा, “आज ही यूजी भाई और धनश्री की बांद्रा कोर्ट में तलाक की हियरिंग है सॉन्ग की टाइमिंग भी गजब है।” एक यूजर ने कहा अरे चहल भाई तो एक ने कहा, “यूजी भाई की बायोग्राफी कर डाली धनश्री मेम ने।”
Dhanashree Verma के साथ तलाक की अफवाहों के बीच युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवाश के साथ जोड़ा जा रहा है। जहां दोनों को कई दफा साथ में स्पॉट किया गया तो वहीं ‘Dekha Ji Dekha Maine’ गाने को कुछ ही देर में एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।