Home मनोरंजन Dharmendra ने हेमा मालिनी के प्यार में की थी हदें पार, इस...

Dharmendra ने हेमा मालिनी के प्यार में की थी हदें पार, इस एक्टर संग शादी की खबर सुन नशे में किया था हंगामा, लव स्टोरी है ब्लॉकबस्टर

Dharmendra: धर्मेंद्र हेमा मालिनी की प्रेम कहानी काफी अलग रही है और उनका रिश्ता अक्सर ही चर्चा में रहा है लेकिन क्या आपको पता है कि पहले हेमा जितेंद्र की शादी होने वाली थी लेकिन धर्मेंद्र ने अपने रिश्ते को बचाने के लिए हंगामा किया।

Dharmendra
Photo Credit- Google Dharmendra

Dharmendra: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र इस दुनिया से भले ही चले गए हो लेकिन अपनी प्रेम कहानी से हमेशा ही जिंदा रहेंगे। हेमा मालिनी के साथ उनका रिश्ता और शादी को लेकर एक से बढ़कर एक किस्से हमेशा ही चर्चा में होते हैं। इस सबके बीच रेडिट पर एक पोस्ट शेयर किया गया है जहां कहा गया कि जब नशे में धर्मेंद्र हेमा मालिनी और जितेंद्र की शादी में दरार पैदा किया था है। आइए जानते हैं दिलचस्प किस्सा जिसे सुनने के बाद आपको हैरानी हो सकती है। निश्चित तौर पर धर्मेंद्र हेमा मालिनी की प्रेम कहानी अमर रहने वाली है क्योंकि उन्होंने हर मुश्किल और समाज की परवाह किए बिना सिर्फ अपने प्यार के बारे में सोचा था।

नशे में धर्मेंद्र ने किया था हेमा मालिनी और जितेंद्र के रिश्ते में हंगामा

रेडिट पोस्ट के मुताबिक जब नशे में धुत धर्मेंद्र हेमा मालिनी ने और जितेंद्र की शादी में पहुंच गए थे। इस रेडिट पोस्ट में कहा गया कि हेमा मालिनी एक दिन के लिए गायब हो गई थी। जया को लगा कि शादी करने के बाद ही इस सिचुएशन से बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता है। ऐसे में जितेंद्र के मन में हेमा के लिए सॉफ्ट कॉर्नर था। वह कुछ समय से उनके पीछे पड़े थे। दरअसल हेमा उन कुछ लोगों में से एक थी जिन्हें मुमताज के साथ उनके अफेयर के बारे में पता था। जितेंद्र का परिवार शादी का इंतजार कर रहे थे लेकिन यह शादी किसी ब्लॉकबस्टर ड्रैमेटिक से कम नहीं था।

Dharmendra और हेमा मालिनी की शादी नहीं थी आसान

बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी इतनी आसानी से नहीं हुई थी क्योंकि पहले से ही वे शादीशुदा थे। उन्होंने पहले जितेंद्र के साथ उनका रिश्ता तुड़वाया और फिर धर्म बदलकर हेमा मालिनी के साथ निकाह किया था। उनकी शादी आज भी चर्चा में है। शादीशुदा होने के बावजूद उन्होंने हेमा मालिनी का न सिर्फ साथ दिया बल्कि एक्ट्रेस ने भी उनके पहले परिवार के साथ एक तालमेल बनाकर रखा। धर्मेंद्र को उनकी पहली फैमिली से अलग होने पर जोर नहीं दिया।

गौरतलब है कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी 1980 में हुई थी और उनकी शादी के साथ-साथ लव स्टोरी हमेशा सुर्खियों में रहेंगी।

Exit mobile version