Dharmendra Death: 89 वर्षीय धर्मेंद्र का इस दुनिया से जाना निश्चित तौर पर उनके चाहने वालों के लिए अपूरणीय क्षति है। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े आईकॉन को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे हैं। लोग इस चीज को मानने के लिए तैयार नहीं है लेकिन कहते हैं किस्मत और मौत के आगे किसी की भी नहीं चलती। ऐसे में न सिर्फ फैंस बल्कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x के जरिए धर्मेंद्र के निधन पर एक भावुक पोस्ट लिखा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मौके पर दुख व्यक्त किया है और इसे एक युग का अंत बताया है।
Dharmendra Death पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया भावभीनी पोस्ट
धर्मेंद्र डेथ पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “लोकप्रिय फिल्म अभिनेता श्री धर्मेंद्र जी का निधन अत्यंत दु:खद एवं कला व फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति तथा शोकाकुल परिजनों एवं उनके प्रशंसकों को यह अथाह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति।”
धर्मेंद्र के परिवार को पीएम मोदी का खास पैगाम
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने भी एक पोस्ट लिखा और कहा, “धर्मेंद्र जी के जाने से भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत हो गया है। वह एक आईकॉनिक फिल्म पर्सनालिटी एक जबरदस्त एक्टर थे जिन्होंने अपने हर रोल में चार्म और गहराई लाई। जिस तरह से उन्होंने अलग-अलग रोल निभाया अनगिनत लोगों के दिल को छुआ। धर्मेंद्र जी अपनी सादगी, विनम्रता और गर्मजोशी के लिए भी उतने ही जाने जाते हैं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार दोस्तों और उनके अनगिनत फैंस के साथ है ओम शांति।”
लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र का हमेशा के लिए जाना फैंस के लिए है अपूरणीय क्षति
जाहिर तौर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के पोस्ट पर लोग कमेंट में लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। लोकप्रिय फिल्म अभिनेता श्री धर्मेंद्र जी के निधन पर भावुक नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि 89 वर्षीय धर्मेंद्र बहुत जल्द अगस्त्य नंदा के साथ इक्कीस फिल्म में नजर आने वाले हैं। अपनी आखिरी फिल्म रिलीज होने से पहले ही उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।






