Home मनोरंजन Dharmendra Death: आखिरकार जिंदगी से हार गए अमर ‘ही-मैन’, ऑन स्क्रीन पिता...

Dharmendra Death: आखिरकार जिंदगी से हार गए अमर ‘ही-मैन’, ऑन स्क्रीन पिता के अंतिम दर्शन के लिए अमिताभ बच्चन संग दिखे अगस्त्य नंदा

Dharmendra Death: बॉलीवुड के ही मैन हमेशा के लिए अपने फैंस की आंखें ग़मगीन कर इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस दुःख के मौके पर अगस्त्य नंदा अमिताभ बच्चन के साथ दिखे। फैंस के लिए यह पल बुरे सपने से कम नहीं है।

Dharmendra Death
Photo Credit- Google Dharmendra Death

Dharmendra Death: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र इस दुनिया में नहीं रहे। 89 साल की उम्र में उन्होंने हमेशा के लिए अपने फैंस को अलविदा कह दिया है। उनकी कमी हमेशा इंडस्ट्री को खलेगी। इस सबके बीच सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहे हैं। शमशान घाट से लेकर गाड़ियों का काफिला देखा जा रहा है और इस सबके बीच एंबुलेंस में सवार ही-मैन को देख लोगों का दिल टूट रहा है। वहीं धर्मेंद्र डेथ की खबर सुनने के बाद उनके इंडस्ट्री के करीबी दोस्त अमिताभ बच्चन अपने नाति अगस्त्य नंदा के साथ नजर आए। उनकी फिल्म इक्कीस मे धर्मेंद्र ऑन स्क्रीन पिता के किरदार में नजर आने वाले हैं।

Dharmendra Death को लोगों ने कहा एक युग का अंत

धर्मेंद्र डेथ की खबर जब सोशल मीडिया पर आई तो एंड ऑफ़ एन एरा, धर्मेंद्र नो मोर जैसे कई हैशटेग ट्रेंड करने लगे। फैंस यह मान नहीं रहे कि उनके चहेते धर्मेंद्र अब कभी नजर नहीं आएंगे। यह निश्चित तौर पर एक युग का अंत है। महान एक्टर धर्मेंद्र जी भारत के लिए एक सच्चा रत्न थे विनम्र स्वभाव, गर्मजोशी से भरे अंदाज और शालीनता हमेशा ही सुर्खियों में रही है। भारतीय सिनेमा ने सबसे प्रिय आइकन में से एक को खो दिया है जिनकी कमी हमेशा लोगों को करने वाली है।

धर्मेंद्र के अंतिम दर्शन में लगा सितारों का जमावड़ा

सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां अमिताभ बच्चन अपने नाति अगस्त्य नंदा के साथ अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। इसके साथ ही सलीम खान से लेकर आमिर खान, अभिषेक बच्चन तक को देखा गया। इसके साथ ही धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल की आंखें गमगीन नजर आई तो इस मौके पर हेमा मालिनी को भी देखा गया। धर्मेंद्र को पिता मानने वाले सलमान खान भी दिखे।

मौत को नहीं हरा पाए धर्मेंद्र

गौरतलब है कि धर्मेंद्र की मौत को लेकर अभी 11 नवंबर को अफवाहें उड़ी थी इसके बाद उनकी फैमिली ने इसे सिर्फ अफवाह करार देकर झूठी खबरें फैलाने वाले लोगों को फटकार लगाई थी। किसे पता था 10 दिन के भीतर ही यह हकीकत में बदल जाएगी जिसे फैंस कभी भी स्वीकार नहीं कर पाएंगे।

कौन सी थी धर्मेंद्र की पहली और आखिरी फिल्म

जहां तक धर्मेंद्र की पहली फिल्म की बात करें तो वह दिल भी तेरा हम भी तेरे से डेब्यू किया था लेकिन उन्हें पहचान फूल और पत्थर फिल्म से मिली। इसके साथ ही उनकी आखिरी फिल्म इक्कीस है जिसमें वह जयदीप अहलावत और अगस्त्य नंद के साथ नजर आने वाले है।

Exit mobile version