Ikkis New Poster: अगस्त्य नंदा की इक्कीस को लेकर लोग इंतजार में है जो अरुण खेत्रपाल की रियल जिंदगी पर आधारित कहानी बताई जा रही है। इस सबके बीच धर्मेंद्र के साथ जयदीप अहलावत का मोशन पोस्टर जारी किया गया जिसे देखकर निश्चित तौर पर आप इमोशनल हो जाएंगे। 21 साल के एक वीर की कथा देखने के लिए फैंस एक्साइटेड है लेकिन यह सब के बीच आइए देखते हैं इक्कीस पोस्टर जारी करते हुए मेकर्स ने क्या कहा और क्यों है यह खास।
इक्कीस न्यू पोस्टर में धर्मेंद्र ने सबको किया हैरान
इक्कीस मोशन पोस्टर में धर्मेंद्र की आवाज आती है जहां वह कहते हैं, “यह बड़ा बेटा अरुण हमेशा 21 का ही रहेगा।” इसके साथ कैप्शन में कहा गया, “पिता बेटों को पालते हैं। लीजेंड देश को पालते हैं। धर्मेंद्र जी एक 21 साल के अमर सैनिक के पिता के रूप में एक इमोशनल पावर हाउस। एक टाइमलेस लीजेंड हमें दूसरे की कहानी सुनाता है।”
इक्कीस न्यू पोस्टर में हटके अंदाज में नजर आए जयदीप अहलावत
वहीं जयदीप अहलावत की आवाज आती है कि “आपका बेटा ना सिर्फ हिंदुस्तानी बल्कि पाकिस्तान फौजी के लिए भी एक मिसाल है। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, “हर युद्ध की कहानी एक आईने की तरह होती है इसके दो पहलू होते हैं।”
जयदीप अहलावत के साथ अगस्त नंदा और धर्मेंद्र ने लोगों को किया इमोशनल
वहीं इसके साथ 21 का एक और पोस्ट शेयर किया गया। जहां जयदीप अहलावत, धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा का न्यू पोस्टर जारी किया गया जो वाकई काफी खतरनाक है इसके साथ कैप्शन में जो कहा गया वह इमोशनल है। एक पिता का सबसे बुरा सपना एक देश के लिए फिर से सपने देखने का मौका बन गया। वह जो ना सिर्फ हिंदुस्तानी बल्कि पाकिस्तानी फौज के लिए भी मिसाल बन गया।
Ikkis New Poster से हटकर जानें कहानी
गौरतलब है कि धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा की फिल्म इक्कीस लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है। इस बायोग्राफी वॉर ड्रामा भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र पाने वाले अरुण खेत्रपाल की अनकही कहानी को दिखाएगी जिन्होंने 1971 के भारत पाक युद्ध के दौरान 21 साल की छोटी उम्र में न सिर्फ हिम्मत दिखाई बल्कि लड़ाई भी लड़ी लेकिन इस दौरान वह शहीद हो गए।
श्री राम राघवन के निर्देशन में बनने वाली इक्कीस 25 दिसंबर 2025 को रिलीज हो रही है जहां इसकी तकरार कार्तिक आर्यन की तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी से है।
