Dharmendra: बॉलीवुड की दुनिया में कई सितारे आए और गए लेकिन कुछ ही हैं जो लीजेंड रहे और इन्ही में से एक थे धर्मेंद्र जो बीते दिन हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं। अपने पीछे करोड़ो फैंस को झकझोर दिया और उन्ही चाहने वालों में से एक हैं किंग खान यानी शाहरुख खान जो धर्मेंद्र को सुपरहीरो मानते थे। जी हां, जिस शाहरुख की दुनिया दीवानी है वह दिवंगत एक्टर के सुपर फैन थे। दोनों का रिश्ता काफी अलग था। यही वजह है कि शाहरुख खान की फिल्म के लिए बिना स्क्रिप्ट के परफॉर्म करने के लिए धर्मेंद्र तैयार हो गए थे। वहीं दिवंगत एक्टर के लिए एक पोस्ट के जरिए शाहरुख खान ने दुख व्यक्त किया है।
धर्मेंद्र को शाहरुख खान बचपन में कैसे करते थे फॉलो
दरअसल रेडिट पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है जहां शाहरुख खान अपने दिल की फिलिंग्स धर्मेंद्र को बताते हुए नजर आते हैं। इस दौरान वह कहते हैं कि “मेरा पूरा परिवार पंजाबी है और हमारे लिए सिर्फ एक ही सुपरहीरो है, धरम पाजी। हमारे पास कोई और सुपरहीरो नहीं है।” बचपन के दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि मां के पैरों मैं दर्द रहा करता था और जब मैं उनका पैर दबाता था। उनका मनोरंजन करने के लिए धर्म पाजी का गाना गाता था और वह गाना ‘राफ्ता राफ्ता देखो आंख मेरी’ होता था। सुपर फैन शाहरुख खान से सुनकर धर्मेंद्र उसको ना उठाते हैं।
शाहरुख के इस गाने को बिना स्क्रिप्ट किया था Dharmendra ने परफॉर्म
इसके अलावा धर्मेंद्र को लेकर एक और पोस्ट चर्चा में है जहां कहा गया, “‘दीवानगी दीवानगी’ का यह हिस्सा पूरी तरह से बिना स्क्रिप्ट के था। सलमान, सैफ और संजय ने अपने हिस्से पहले ही शूट कर लिए थे, लेकिन फिर भी धर्मेंद्र का डांस देखने के लिए सेट पर 4 घंटे इंतज़ार किया। सलमान और सैफ आखिर में कैमरा चलते समय शॉट में कूद गए ताकि धरम जी के साथ डांस कर सकें।” गौरतलब है कि ओम शांति ओम का ‘दीवानगी दीवानगी’ गाना आज भी सुनकर लोग थिरक उठते हैं।
धर्मेंद्र के निधन पर शाहरुख खान ने बयां किया जज्बात
वहीं धर्मेंद्र के निधन पर एक अनसीन फोटो शेयर कर शाहरुख खान ने लिखा, “रेस्ट इन पीस धरम जी। आप मेरे लिए पिता जैसे थे… आपने जिस तरह से मुझे आशीर्वाद और प्यार दिया, उसके लिए धन्यवाद। यह न सिर्फ उनके परिवार के लिए, बल्कि दुनिया भर के सिनेमा और फिल्म प्रेमियों के लिए एक बहुत बड़ी और अपूरणीय क्षति है। आप अमर हैं… और आपकी आत्मा हमेशा आपकी फिल्मों और आपके खूबसूरत परिवार के ज़रिए ज़िंदा रहेगी। हमेशा प्यार।”
निश्चित तौर पर धर्मेंद्र हमेशा के लिए भारतीय सिनेमा के फैंस के बीच जिंदा रहेंगे।
