Dhoom Dhaam Teaser: यामी गौतम हर बार अपने हटके कहानी को लेकर जानी जाती है। एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ क्योंकि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली उनकी फिल्म धूम धाम टीजर जारी किया गया जो वाकई काफी मजेदार है धूमधाम टीजर को देखने के बाद आप Yami Gautam और प्रतीक गांधी की जोड़ी के फैन हो जाएंगे। 1 मिनट 31 सेकंड के Dhoom Dhaam Teaser को देखने के बाद आप भी यह कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि यामी गौतम एक बार फिर अपनी फिल्म में एक्सपेरिमेंट करने में कामयाब रही जहां वह आपको हंसाएगी और अपने एक्शन से हैरान कर देंगी।
Dhoom Dhaam Teaser में क्या करती नजर आई Pratik Gandhi के साथ Yami Gautam
Credit- Netflix
जहां तक धूम धाम टीजर की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि यामी गौतम शादी के बाद सुहागरात पर अपने पति के साथ बैठी होती है। फिल्म में प्रतीक गांधी उनके पति के किरदार में नजर आ रही हैं। वहीं बाद में अपने पति को गुंडो के कब्जे में देख Yami Gautam के Dhoom Dhaam Teaser में बंदूक चलाती हुई नजर आती है और हर किसी की बोलती बंद कर देती है। यामी गौतम के गोली चलाने के अंदाज और उनके फाइट सीन को देखने के बाद उनके पति की भी बोलती बंद हो जाती है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि इस कॉमेडी ड्रामे में Yami Gautam क्या धमाका करती हैं।
Dhoom Dhaam Teaser के बाद जानिए कब Pratik Gandhi संग धमाका करने आ रही Yami Gautam
यामी गौतम और प्रतीक गांधी की फिल्म धूम धाम के टीज़र को जारी करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “बात पक्की हो गई है यह शादी होगी धूमधाम और धमाके से।” इसे देखने के बाद इतना तो तय है कि इसमें फुल ऑन एंटरटेनमेंट मिलने वाला है और आपकी हंसी के फव्वारे छूट जाएंगे और आप हंसते-हंसते लोटपोट होने वाले हैं। Pratik Gandhi और Yami Gautam की केमिस्ट्री भी फुल ऑन धमाल मचाने के लिए काफी है। जहां तक Dhoom Dhaam की बात करें तो यह वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को Netflix पर रिलीज होने वाली है।