Dhurandhar Box Office Collection Day 47: आमिर खान के हैप्पी पटेल का काल बनी ‘धुरंधर’, देखें कैसे देढ़ महीने के बाद भी नई फिल्म को धोया?

Dhurandhar Box Office Collection Day 47: रिलीज के छठे हफ्ते में भी रणवीर सिंह की 'धुरंधर' नई फिल्मों को चित कर रही है। आमिर खान की 'हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस' फिल्म के कलेक्शन पर 'धुरंधर' ने मंगलवार को ब्रेक लगाने की कोशिश की है।

Dhurandhar Box Office Collection Day 47: ‘धुरंधर’ का क्रेज देश और दुनिया की ऑडियंस के दिल और दिमाग पर इस कदर चढ़कर बोल रहा है कि, रिलीज के छठे हफ्ते में फिल्म का भौकाल जारी है। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की एक्शन मूवी ने आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी ‘हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर ग्रहण लगा दिया है। इस कॉमेडी फिल्म का 5 दिन के अंदर ही दम निकलता हुआ दिख रहा है। वहीं, धुरंधर का जादू रिलीज के 47वें दिन भी खूब देखने को मिल रहा है। मंगलवार को इस फिल्म ने अच्छी कमाई की है।

Dhurandhar Box Office Collection Day 47 कितने कमाए?

धुरंधर ने रिलीज के 47वें दिन भारत में 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, अभी तक ये इंडिया में 828.10 करोड़ रुपए कमा चुकी है।

पिक्चर क्रेडिट: Sacnilk

इसके साथ ही धुरंधर फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन अभी तक 1325.64 करोड़ रुपए हो चुका है। मूवी लगातार कमाई कर रही है। आपको बता दें, बॉलीवुड के इतिहास की ये अभी तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। पहले नंबर पर अभी तक आमिर खान की 2000 करोड़ कमाने वाली ‘दंगल ‘है। धुरंधर एक भारतीय जासूस की कहानी है जो कि, पाकिस्तान में जाकर जासूसी करता है। इसमें अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल,सारा अर्जुन, आर .माधवन और संजय दत्त जैसे बड़े कलाकार हैं। कमाई के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।

आमिर खान की ‘हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस’ पर भारी पड़ा ‘धुरंधर’

आपको बता दें, धुरंधर ने मंगलवार को आमिर खान की फिल्म ‘हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस’ को तगड़ा झटका दिया है। ‘धुरंधर’ ने 47वें दिन भारत में 1.50 करोड़ रुपए कमाए हैं।

पिक्चर क्रेडिट: Sacnilk

वहीं, बॉलीवुड सुपर स्टार मिस्टर परफेक्शनिस्ट की मूवी ने सिर्फ 27 लाख रुपए कमाए हैं। हैप्पी पटेल एक कॉमेडी फिल्म है। जिसमें वीर दास के ब्रिटिश जासूस बनने की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है। लेकिन थिएटर में लोग इसे देखने से बच रहे हैं।

Exit mobile version