Home मनोरंजन Dhurandhar: कौन हैं गुरु जिसने बजाई आदित्य धर की सफलता पर तालियां,...

Dhurandhar: कौन हैं गुरु जिसने बजाई आदित्य धर की सफलता पर तालियां, जवाब में डायरेक्टर बोले ‘जब मैं कुछ भी नहीं था…’

Dhurandhar: आदित्य धर की सफलता को देखने के बाद उनके गुरु प्रियदर्शन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दिल की बात कही है जो चर्चा में है। आइए जानते हैं जवाब में क्या बोले धुरंधर डायरेक्टर जिसने लोगों का ध्यान खींचा है।

Dhurandhar
Photo Credit- Google Dhurandhar

Dhurandhar: आदित्य धर धुरंधर से सफलता की नई कहानी हर दिन लिख रहे हैं जहां हिंदी में यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। वहीं दूसरी तरफ रणवीर सिंह की फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर न सिर्फ फैंस बल्कि सेलेब्स की तरफ से भी प्रतिक्रिया आ रही है। फिल्म रिलीज को 1 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन धुरंधर का फीवर लोगों के सिर से हटने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं इस सब के बीच आदित्य धर के गुरु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए शुभकामनाएं दी है। हम बात कर रहे हैं प्रियदर्शन की जिनके पोस्ट पर धुरंधर डायरेक्टर ने भी अपनी फिलिंग्स व्यक्त की है।

प्रियदर्शन ने क्या कहा जिसपर Dhurandhar डायरेक्टर आदित्य धर हुए भावुक

बहुत जल्द अक्षय कुमार संग भूत बंगला में नजर आने वाले डायरेक्टर ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए अपने दिल की बात कही जहां आदित्य धर भी नजर आ रहे हैं। प्रियदर्शन ने लिखा, “अपने शिष्य को इतनी बड़ी सफलता के साथ आगे बढ़ते देखने से बड़ी कोई खुशी नहीं है। धुरंधर के लिए आदित्य धर को बधाई, और धुरंधर 2 के लिए दिल से शुभकामनाएं।” वहीं इस खूबसूरत पोस्ट को पढ़ने के बाद आदित्य धर भी चुप नहीं रहे और उन्होंने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “प्यारे प्रियन सर… यह मेरे लिए शब्दों से कहीं ज़्यादा मायने रखता है!! आपने मुझ पर तब विश्वास किया जब मैं कुछ भी नहीं था, और जब मेरे पास सिर्फ़ यकीन और कुछ लिखे हुए पन्ने थे। आपने मेरे साथ बराबरी का व्यवहार किया, और मुझे सिर्फ़ काम से कहीं ज़्यादा कीमती चीज़ दी – इज़्ज़त, भरोसा और प्यार।”

आदित्य धर ने कहा प्रियदर्शन को धन्यवाद

इतने पर ही धुरंधर डायरेक्ट नहीं रुके और उन्होंने कहा, “एक ऐसी इंडस्ट्री में जहां मैंने अक्सर सीखा कि क्या नहीं करना है, आपने मुझे ठीक वही सिखाया जो करना है, सिर्फ़ एक फ़िल्ममेकर के तौर पर नहीं, बल्कि एक इंसान के तौर पर भी। आक्रोश और तेज़ के लिए डायलॉग लिखने से लेकर आज यहाँ खड़े होने तक, हर कदम पर आपकी छाप है। मैं हमेशा आपका स्टूडेंट सबसे पहले रहूंगा। हर चीज़ के लिए धन्यवाद, सर। यह सफलता जितनी मेरी है, उतनी ही आपकी भी है।”

जाहिर तौर पर आक्रोश और तेज जैसी फिल्मों में धुरंधर डायरेक्टर आदित्य धर और प्रियदर्शन साथ काम कर चुके हैं जो निश्चित तौर पर उनके बॉन्डिंग को दिखाने के लिए काफी है। गौरतलब है कि रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे सितारों से सजी हुई धुरंधर भारत की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन चुकी है।

Exit mobile version