Home मनोरंजन क्या Sujoy Ghosh ने इस वजह से छोड़ी Shahrukh Khan और Suhana...

क्या Sujoy Ghosh ने इस वजह से छोड़ी Shahrukh Khan और Suhana Khan की फिल्म King? Siddharth Anand संभालेंगे जिम्मेदारी

Sujoy Ghosh ने छोड़ा Shahrukh Khan और Suhana Khan की फिल्म King का निर्देशन, अब Siddharth Anand संभालेगे फिल्म की बाग-डोर

0
Sujoy Ghosh
Sujoy Ghosh, Shahrukh Khan, Suhana Khan, Sidhharth Anand

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सुहाना खान (Suhana Khan) की फिल्म किंग (King) इन दिनो चर्चा में है। अब फिल्म से जुड़ी एक और अपडेट सामने आई है। खबर है कि शो के डायरेक्टर सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) ने फिल्म को अलविदा कह दिया है। जिसके बाद ये खबर सामने आई है कि फिल्म का निर्देशन अब सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) करेंगे। बता दे कि सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी है। लेकिन खबरो से मिली जानकारी के अनुसार अब वो इस फिल्म में निर्देशक के तौर पर भी काम करेंगें।

क्या Sujoy Ghosh की जगह Siddharth Anand करेंगे फिल्म का निर्देशन

जानकारी के लिए बता दे कि ‘पिंक विल्ला’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सुहाना खान (Suhana Khan) के फिल्म किंग (King) का निर्देशन अब सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) करेंगे। फिल्म से जुड़ी ये जानकारी सामने आने के बाद से ही फैन्स के दिल में हलचल मच गई है। बता दे कि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म 2026 में रिलीज़ होगी। मगर ‘पिंक विल्ला’ की रिपोर्ट से मिली जानकारी के बाद अब कुछ भी कहना मुश्किल है। फिल्म किंग को लेकर इस बड़े हेर फेर के बाद दर्शकों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर किस वजह से फिल्म पठान को डायरेक्ट करने वाले सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) ने इस फिल्म को अलविदा कह दिया है।

Shahrukh Khan और Suhana Khan के अलावा ये कलाकार भी आएंगे नज़र

दरअसल फिल्म मे इस बड़े उलट फेर के बाद ये क्यास लगाया जा रहा है कि इसकी वजह सिद्धार्थ आनंद है। लोगो का ऐसा कहना है। प्रौड्यूसर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) और डायरेक्टर सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) के बीच कमज़ोर ताल मेल इसका कारण है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म को लेकर दोनो के दृष्टीकोण आपस में मेल नही खा रहे होंगे। जिसके कारण किसी एक ने पीछे हटने का निर्नय लिया होगा। बात अगर फिल्म किंग (King) की करें तो फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सुहाना खान (Suhana Khan) के अलावा अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा भी नज़र आएंगे।

Also Read: https://www.dnpindiahindi.in/entertainment/diljit-dosanjh-concert-ludhiana-after-guwahati-diljit-dosanjhs-voice-will-echo-in-ludhiana-on-new-years-eve-will-end-the-tour-dil-luminati/554880/

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version