Home मनोरंजन Diljit Dosanjh Concert Ludhiana: गुवाहाटी के बाद न्यू ईयर इव पर लुधियाना...

Diljit Dosanjh Concert Ludhiana: गुवाहाटी के बाद न्यू ईयर इव पर लुधियाना में गूंजेगी दिलजीत दोसांझ की आवाज़, टूर दिल लुमिनाटी का करेंगे अंत

Diljit Dosanjh Concert Ludhiana: Diljit Dosanjh 31 दिसंबर को Ludhiana में करेंगे अपना शो, Dil Luminati टूर को करेंगे खत्म।

Diljit Dosanjh Concert Ludhiana
Diljit Dosanjh Concert Ludhiana, Dil-Luminati

Diljit Dosanjh Concert Ludhiana: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का दिल लुमिनाटी (Dil-Luminati) टूर अब लगभग खत्म होने के कगार पर है। भारत के अलग अलग शहरो में कॉन्सर्ट कर के दिलजीत दोसांझ ने खूब सुर्खीयां बटोरी है। शो के दौरान कई सितारें भी दिलजीत के कॉन्सर्ट में पहुँचते दिखाई दिए है। कॉन्सर्ट लोगो के बीच जितना प्रचलित रहा उतना ही विवादित भी। शो के दौरान दिलजीत का विवाद प्रशासन और सरकार से भी हुआ। वहीं हाल ही में वो एपी ढ़िल्लों के साथ भी विवाद में फंसते नज़र आए। अब इन तमाम जहद्दो जहद के बाद दिलजीत अपने इस टूर का समामपन कर रहे है। दिलजीत अपने इस टूर का अंतिम शो लुधियाना में करेंगे।

Diljit Dosanjh Concert Ludhiana: सोशल मीडिया के जरिए शो की दी जानकारी

जानकारी के लिए बता दे कि दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी लगाई है। स्टोरी में दिलजीत ने अपने लुधियाना टूर की पोस्टर लगाई है। पोस्टर के जरिए दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने इस बात की जानकारी दी है कि वो अपना आखिरी शो लुधियाना में कर रहे है। जिसके साथ ही भारत में उनके दिल लुमिनाटी (Dil-Luminati) टूर का अंत हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक दिलजीत अपना आखिरी शो पंजाब एग्रीकल्चर यूनीवर्सिटी में करने जा रहे है। न्यू इयर इव यानि कि 31 दिसंबर को रात 8:30 बजे दिलजीत लुधियाना में अपना शो करेंगे।

Diljit Dosanjh भारत के बाद अब यहाँ करेंगे अपने शोज़

बता दे दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने इसी साल अक्टूबर मे दिल लुमिनाटी टूर (Dil-Luminati) की शुरुआत की थी। जिसके अंतरगत दिलजीत ने अब तक भारत के 10 शहरों में अपने शो किए है। दर्शको के बीच दिलजीत का ये शो काफी चर्चा में है। लोग इस शो में जाने के लिए महँगे दामों पर भी टिकट लेने के लिए तैयार है। खबर है कि दिलजीत अपने भारत दौरे के बाद नॉर्थ अमेरिका में भी अपने शोज़ करेंगे। साल 2025 में दिलजीत नॉर्थ अमेरिका के 4 शहरों में अपना कॉन्सर्ट करेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version