Home मनोरंजन Dileep Shankar: मलयालम सीरियल पंचाग्नि फेम दिलीप शंकर की हुई मौत, संदिग्ध...

Dileep Shankar: मलयालम सीरियल पंचाग्नि फेम दिलीप शंकर की हुई मौत, संदिग्ध हालत में होटल में पाया गया मृत्य शरीर

Dileep Shankar की हुई आकस्मिक मौत, 29 दिसंबर 2024 को तिरुवनंतपुरम के होटल से शव बरामद। होटल के स्टाफ ने पुलिस को दी जनकारी। जाँच में जुटी पुलिस।

0
Dileep Shankar
Dileep Shankar

Dileep Shankar: मलयालम सीरियल ‘पंचाग्नि’ से दर्शकों के बीच छाप छोड़ने वाले Dileep Shankar की आकस्मिक मौत ने सबको दहला के रख रख दिया है। रविवार 29 दिसंबर को होटल के स्टॉफ ने संदिग्ध हालात में एक्टर दिलीप शंकर को अपने कमरे में मृत्य पाया। एक्टर अपनी सीरियल की शूटिंग के लिए पिछले कुछ दिनों से होटल में रुके हुए थे। जिसके बाद अचानक ये खबर आई कि उन्हें होटल के कमरे में मृत्य पाया गया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Dileep Shankar के कमरे से गंध आने के बाद स्टाफ ने खोला कमरा

जानकारी के लिए बता दे कि मलयालम टीवी Dileep Shankar पिछले कुछ दिनों से तिरुवनंतपुरम में शूटिंग के लिए रुके हुए थे। इसी सिलसिले में दिलीप शंकर तिरुवनंतपुरम के एक होटल में पिछले कुछ दिनों से ठहरे हुए थे। होटल स्टाफ के मुताबिक पिछले कुछ समय से दिलीप के कमरे से कोई हलचल नहीं हो रही थी जिसके बाद उन्हें कुछ गड़बड़ी का संदेह हुआ। कमरे के अंदर से कुछ दुर्लभ्य गंध के आने के बाद जब होटल स्टॉफ ने कमरे को खोला तो ऐक्टर दिलीप शंकर को संदिग्ध हालात में मृत्य पाया। इसके बाद होटल वालों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद से पुलिस जांच में जुटी है।

Dileep Shankar की मौत से मलयालम टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक

जानकारी के लिए बता दे कि एक्टर Dileep Shankar मलयालम टेलीविजन इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा थे। फिलहाल वो अपने वर्तमान सीरियल पंचाग्नि के लिए शूट कर रहे थे। इसके अलावा दिलीप संकर ने ‘अम्मायरियते’ में भी काम किया था। जिसके बाद उन्हें दर्शकों के बीच पहचान मिली। अब दिलीप शंकर की मौत की खबर ने मलयालम टेलीविजन इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। बता दे कि अब तक मौत की वजह सामने नहीं आई है। मगर पोस्टमार्टम के बाद इसका पता लगा लिया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version