Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ को लेकर लोगों के बीच एक अलग ही रोष नजर आ रहा है। फिल्म सरदार जी 3 में Hania Aamir को कास्ट करने के बाद से लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में अब Diljit Dosanjh का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह यह कहते हुए नजर आए थे कि उन्हें बॉलीवुड में काम ना भी मिले तो कोई फर्क नहीं पड़ता। अब उनके इस बयान से एक बार फिर बवाल मच गया है और लोग इस पर उन्हें फटकार लगाते हुए रावण से तुलना कर रहे हैं।
बॉलीवुड में काम को लेकर Diljit Dosanjh के बिगड़े थे बोल
दरअसल Sardaar Ji 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को लेने के बाद से दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्मों को बैन करने की मांग की जा रही है। यूजर्स के बीच एक अलग ही नाराजगी देखी जा रही है। हालांकि इस सबके बीच पुराने इंटरव्यू में Diljit Dosanjh कहते हुए नजर आते हैं कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि बॉलीवुड में उन्हें काम मिले या नहीं। 39 सेकंड के क्लिप में दिलजीत दोसांझ कहते हुए दिखते हैं मुझे काम करना भी नहीं है बॉलीवुड में मेरी कोई इच्छा भी नहीं है कि बॉलीवुड में बहुत बड़ा कलाकार बनूं। मैं म्यूजिक को प्यार करता हूं।
म्यूजिक को लेकर दिलजीत दोसांझ ने कहीं थी ये बात
सरदार जी 3 एक्टर Diljit Dosanjh आगे कहते हैं कि “मैं बिना किसी की मर्जी के म्यूजिक कर सकता हूं। बिना किसी सुपरस्टार के कहने से से मैं म्यूजिक कर सकता हूं। इसका काम चलेगा इसका नहीं चलेगा। इसको गाना मिलेगा इसको गाना नहीं मिलेगा यह सब चीजे हमारे पर नहीं चलती। कोई बंदा हमें रोक नहीं सकता म्यूजिक बनाने से। कोई मुझे नहीं रोक सकता। जब तक मेरा मन करेगा मैं म्यूजिक बनाऊंगा। जब तक भगवान चाहेंगे मैं म्यूजिक बनाऊंगा बॉलीवुड में काम मिले ना मिले इसकी रत्ती भर परवाह नहीं।”
Sardaar Ji 3 Actor दिलजीत दोसांझ के इस पुराने वीडियो ने मचाया बवाल
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का पारा हो गया है। एक यूजर ने लिखा घमंड तो रावण का भी नहीं रहा था इस खालिस्तानी की तो औकात ही क्या है। सर पर पगड़ी रख लेने से कोई देशभक्त सरदार नहीं हो जाता।” एक ने कहा अब बॉलीवुड में काम मिलेगा भी नहीं। बाकी यूजर्स भी सरदार जी 3 एक्टर Diljit Dosanjhको बैन करने और बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं।