Home मनोरंजन Diljit Dosanjh के लिए अब अमिताभ बच्चन का 40 साल पुराना बयान...

Diljit Dosanjh के लिए अब अमिताभ बच्चन का 40 साल पुराना बयान बना गले की फांस, ऑस्ट्रेलिया कंसर्ट पर कौन दे रहा धमकी

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ को आखिर किसने धमकी दी और क्या कहा है। क्यों ऑस्ट्रेलिया का कॉन्सर्ट चर्चा में आ गया है और क्यों इस पर मुसीबत के बादल देखे जा रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है और क्या है कौन बनेगा करोड़पति से कनेक्शन।

Diljit Dosanjh
Photo Credit- Google Diljit Dosanjh

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ इस हफ्ते कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 में नजर आने वाले हैं और ऐसे में प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। इस शो में अमिताभ बच्चन के साथ देखकर उनका विरोध किया जा रहा है। दरअसल खालिस्तान ग्रुप को यह बात पसंद नहीं आई है कि दिलजीत दोसांझ ने कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के पैर को छूने की जुर्रत की क्योंकि यह 1984 सिख नरसंहार का अपमान बताया है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया में होने वाले दिलजीत दोसांझ के इवेंट पर मुसीबत के बदले घिर सकते हैं ऐसा माना जा रहा है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है।

क्यों दिलजीत दोसांझ फंसे मुसीबत में

खालिस्तानी ग्रुप सिख्स फॉर जस्टिस के जनरल काउंसलर गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दिलजीत दोसांझ को लेकर एक बयान जारी कर कहा है कि दिलजीत ने अमिताभ बच्चन के पैर को छूकर 1984 सिख नरसिंहगढ़ के हर मृत सिख के साथ-साथ विधवा और अनाथ लोगों का अपमान किया है।

अमिताभ बच्चन की वजह से क्यों फूटा दिलजीत दोसांझ पर गुस्सा

वहीं इस दौरान 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले कॉन्सर्ट को लेकर धमकी दी गई है। इसके पीछे की वजह की बात करें तो कहा जा रहा है कि दिलजीत ने अमिताभ बच्चन के पैर को छूने की गलती की क्योंकि 1984 में सिख नरसंहार को भड़काने में कहीं ना कहीं अमिताभ बच्चन का हाथ बताया है। कहा गया कि उनके द्वारा दिए गए खून का बदला खून जैसे नारे की वजह से यह लड़ाई बढ़ी और 3000 से ज्यादा सिख हत्या की गई। उनका कहना है कि यादें बिक्री के लिए नहीं हैं नरसंहार को तालियों के लिए नॉर्मल नहीं किया जा सकता।

वहीं कहा जाता है कि इस मामले में दिलजीत दोसांझ से मुलाकात हो सकती है लेकिन ऑस्ट्रेलिया शो फिलहाल खतरे में है जो दिल्ली तो कंसर्ट का हिस्सा है। अब ऐसे में पंजाबी सिंगर की तरफ से इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है यह देखना दिलचस्प है तो वहीं शुक्रवार को कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के साथ वह नजर आने वाले हैं।

Exit mobile version