---Advertisement---

Kaun Banega Crorepati 17: ‘इकॉनमी में भी फायदा हो रहा…’ कांतारा की वजह से ऋषभ शेट्टी को बदलना पड़ा आशियाना, त्याग जान अवाक रह गए अमिताभ बच्चन

By: Anjali Wala

On: शुक्रवार, अक्टूबर 17, 2025 10:45 पूर्वाह्न

Kaun Banega Crorepati 17
Follow Us
---Advertisement---

Kaun Banega Crorepati 17: पिछले 5 साल में कांतारा के दो सफलतम पार्ट्स देने वाले ऋषभ शेट्टी की न सिर्फ फिल्ममेकिंग बल्कि एक्टिंग की भी दुनिया भर में चर्चा हो रही है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कांतारा चैप्टर 1 कमाल कर रही है। वहीं इस सब के बीच ऋषभ शेट्टी अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 17 में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे इस फिल्म की वजह से 5 साल तक उन्हें गांव में शिफ्ट होना पड़ा और इससे उनके बच्चे की जिंदगी पर कितना प्रभाव पड़ा है। उनकी कहानी सुनने के बाद अमिताभ बच्चन हैरान रह गए। आइए जानते हैं कौन बनेगा करोड़पति 17 कि इस प्रोमो में क्या है खास।

ऋषभ शेट्टी की Kaun Banega Crorepati 17 में अमिताभ बच्चन ने की तारीफ

ऋषभ शेट्टी का कौन बनेगा करोड़पति 17 शो में स्वागत करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, “यह कोई छोटी बात नहीं है, मान्यवर। इस तरह की फिल्म बनाना और उसको इतना सफल बनाना, ये बड़ा कठिन काम होता है। बड़ी तब नहीं बनती है जब ये लोग सोचते हैं। ये लोग बनाते हैं और वो बड़ी हो जाती हैं। इस तरह की फिल्म बनाना और इसे इतना सफल बनाना यह एक मुश्किल काम है।”

देखें कांतारा ने कैसे बदल दी ऋषभ शेट्टी की जिंदगी

वहीं कौन बनेगा करोड़पति 17 में इस दौरान ऋषभ शेट्टी कहते हैं कि उनका गांव है कांतारा उधर ही शूट किया। उन्होंने कहा, “मैं उधर आसपास में रियल लोकेशन में सेट डालकर फिल्म बनाया। वो जो मेरे बचपन के दोस्त हैं जो डेली काम करने चले जाते हैं खेत काम करते हैं। उन सभी लोगों ने हम मिलकर ही फिल्म बनाया। पूरे 5 साल में कांतारा के दो पार्ट में ही काम हुए। फैमिली को गांव ले जाकर उधर ही सेटल हो गए उधर ही बच्चों को स्कूल में डाल दिए। यह सिनेमा के लिए वह फिल्म सिर्फ एक एंटरटेनमेंट नहीं है एक क्षेत्र का एक इकॉनोमी बढ़ाने में फायदा हो रहा है।”

भारत में कितनी हुई कांतारा चैप्टर 1 की कमाई

कौन बनेगा करोड़पति 17 में इतना सुनते ही अमिताभ बच्चन शॉक्ड हो जाते हैं। निश्चित तौर पर सफलता की कहानी उन सभी फिल्म निर्माता को प्रेरित कर सकती है जिन्हें लगता है कि फिल्म के लिए बड़े लोकेशन की जरूरत होती है। 125 करोड़ की बजट में बनी हुई फिल्म सिर्फ भारत में 485 करोड़ की कमाई कर चुकी है। फिलहाल फिल्म रिलीज को सिर्फ 15 दिन हुए है लेकिन सफलता की कहानी की अभी सिर्फ शुरुआत हुई है।

Anjali Wala

अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

जनवरी 17, 2026

जनवरी 17, 2026

जनवरी 17, 2026

जनवरी 17, 2026

जनवरी 17, 2026

जनवरी 17, 2026

Exit mobile version