Home मनोरंजन ‘बच्चे का सोचकर…’ Dipika Kakkar के Liver में ट्यूमर की बात सुन...

‘बच्चे का सोचकर…’ Dipika Kakkar के Liver में ट्यूमर की बात सुन Shoaib Ibrahim फैंस के नहीं रुक रहे आंसू! एक्सपर्ट से जानें लक्षण और बचाव के लिए क्या करें

Dipika Kakar: दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम ने इस बात की जानकारी दी है कि उनकी पत्नी के लिवर में ट्यूमर का पता चला है जिसके बाद लोग उन्हें सांत्वना देते हुए दिखे और इमोशंस जाहिर करके नजर आए। दूसरी तरफ क्या आप जानते हैं कि इसके लक्षण और बचाव के उपाय क्या है। आईए जानते हैं एक्सपर्ट से।

0
Dipika Kakar
Photo Credit- Google

Dipika Kakkar: दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहते हैं और यूट्यूब के जरिए अपने पर्सनल लाइफ को लेकर अपडेट देते रहते है। इस सबके बीच उन्होंने एक शॉकिंग खुलासा किया था। यूट्यूब पर वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि दीपिका के लिवर में ट्यूमर है और यह ट्यूमर टेनिस बॉल के साइज में है जो निश्चित तौर पर सर्जरी से ही बाहर आएगी। इस बात को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर Dipika Kakar फैंस के आंसू नहीं रुक रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है Liver Tumor को लेकर डॉक्टर क्या बताते हैं कि कैसे सावधानी बरतनी जरूरी है।

दीपिका कक्कड़ को शुरुआत में नहीं हुआ Liver Tumor का आभास

Dipika Kakar के पति शोएब इब्राहिम ने यूट्यूब पर वीडियो शेयर कर बताया कि दीपिका के लिवर के लेफ्ट लोब में ट्यूमर का पता चला है। दरअसल उन्हें लंबे समय से पेट दर्द की समस्या हो रही थी। उसके बाद उन्होंने एंटीबायोटिक से काम चलाने की कोशिश की लेकिन दर्द अचानक से बढ़ने लगा। नॉर्मल समझ कर दीपिका एंटीबायोटिक तो ली लेकिन ब्लड टेस्ट के बाद सिर्फ इन्फेक्शन का पता चला। सीटी स्कैन में ट्यूमर निकला है बाकी टेस्ट होने बाकी है जिसके बाद यह पता चलेगा कि आखिर इसका बेस्ट ट्रीटमेंट क्या है।

Dipika Kakar की सलामती के लिए यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

शोएब इब्राहिम यह कहते नजर आते हैं कि दीपिका कक्कड़ के डॉक्टर ने कहा है कि सर्जरी तो जरूर होगी क्योंकि उसे निकालना बेहद जरूरी है। वहीं इस पोस्ट को देखने के बाद लोग इस पर इमोशनल कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा इंशाल्लाह वह बहुत स्ट्रॉन्ग है अल्लाह उन्हें बेहतर स्वास्थ्य दें। आंखों में पानी आ गया दीपिका दी जल्दी ठीक हो जाएंगे गणपति बप्पा देखेंगे। एक ने कहा, “भाई बच्चे का सोचकर मेरी आंखों में आंसू आ गए अल्लाह पाक जल्दी उसकी ममा को ठीक कर दे आमीन।” बाकी यूजर्स भी इसे लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Liver Tumor से बचने के लिए क्या करें

वहीं बात करें लिवर कैंसर यानी लीवर ट्यूमर की तो आप अपनी लाइफ स्टाइल को ठीक करके लीवर को हेल्दी रख सकते हैं। इसके लिए डॉक्टर इंद्रेश दीक्षित जो वाराणसी के डॉक्टर है वह कहते हैं कि इसके लिए हेल्दी डाइट ले, वजन को कंट्रोल में रखना, रेगुलर हेल्थ चेकअप कराना और अल्कोहल और जंक फूड से बचकर रहना जरूरी होता है क्योंकि अल्कोहल, मोटापा और हाई बीपी आपके लिवर के सबसे बड़े दुश्मन हो सकते हैं।

Liver Cancer के क्या हो सकते हैं लक्षण

लिवर कैंसर के सिंपटम्स की बात करें तो डॉक्टर Swagat Dash का कहना है कि शुरुआत स्टेज में इस बीमारी का पता नहीं चलता है लेकिन जैसे-जैसे यह बीमारी बढ़ता है कुछ सिम्टम्स आने लगते हैं। जैसे थकान, भूख न लगना, वेट लॉस, पेट में दर्द होना, लंग्स फेल होना। बीमारी जैसे बढ़ती जाती है तो पेट फूलना, पेट में पानी जमा होना, जौंडिस पीलिया यह सब हो सकता है।

Exit mobile version