Home मनोरंजन Tahira Kashyap: ‘जब जिंदगी तुम्हें नींबू दे…’ दोबारा ब्रेस्ट कैंसर से जूझ...

Tahira Kashyap: ‘जब जिंदगी तुम्हें नींबू दे…’ दोबारा ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही Ayushmann Khurrana की पत्नी ने बयां किया दर्द, World Health Day पर जानिए रिस्क फैक्टर

Tahira Kashyap: आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप एक बार फिर से ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हो गई है। 7 साल बाद इस बीमारी ने उनका पीछा नहीं छोड़ा लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इस बड़ी बीमारी के रिस्क फैक्टर क्या हो सकते हैं।

Tahira Kashyap
Photo Credit- Google Tahira Kashyap

Tahira Kashyap: ताहिरा कश्यप आयुष्मान खुराना की पत्नी की बजाय Breast Cancer पीड़ित के लिए आइडल के तौर पर जानी जाती है। कैंसर पीड़ित के लिए इंस्पिरेशन बनी ताहिरा को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। जहां खुद उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि वह एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है। वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर उन्होंने जब यह पोस्ट किया तो लोग हैरान रह गए। वहीं क्या आप जानते हैं आखिर ब्रेस्ट कैंसर के लिए रिस्क फैक्टर क्या होते हैं। जहां बात करें Tahira Kashyap की तो वह एक इमोशनल पोस्ट के साथ इस इस बात की जानकारी दी लेकिन लोगों को एक नजरिए से मोटिवेट करती हुई भी दिखी।

ताहिरा कश्यप Breast Cancer को लेकर लोगों को सुनाई शॉकिंग खबर

Tahira Kashyap ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा, “जब जीवन आपको नींबू देता है तो नींबू पानी बनाए जब जीवन बहुत उदार हो जाता है और आपको फिर से नींबू देता है तो आप उन्हें शांति से अपने पसंदीदा काले खट्टे ड्रिंक में निचोड़ ले और सभी अच्छे इरादों के साथ इसे पिए क्योंकि एक तो यह बेहतर ड्रिंक है। दूसरा आप जानते हैं कि आप एक बार फिर अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। रेगुलर स्क्रीनिंग मैमोग्राम ब्रेस्ट कैंसर एक और बार। विडंबना यह है या नहीं कि आज वर्ल्ड हेल्थ डे है। आइए हम अपनी क्षमता के अनुसार खुद की देखभाल करने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं करें। सभी को पूरी तरह से आभार।”

ब्रेस्ट कैंसर में ये रिस्क फैक्टर आपके लिए बन सकती है मुसीबत

Credit- @doctordeepakjha

जहां तक बात करें Breast Cancer के लिए रिस्क फैक्टर की तो वर्ल्ड हेल्थ डे पर एक्सपर्ट से आइए जानते हैं कैसे आप अपनी देखभाल कर सकते हैं।

उम्र भी हो सकती है वजह

जैसे-जैसे उम्र बढ़ेगी उसी तरीके से ब्रेस्ट कैंसर का रिस्क भी बढ़ता है इसलिए स्क्रीनिंग प्रोटोकॉल 40 साल के बाद मैमोग्राफी करने को कहती है।

पहले की हिस्ट्री बन सकती आपकी मुसीबत

अगर फैमिली के अंदर हिस्ट्री है यानी कि मां, बहन या फिर बेटी को तब भी रिस्क ज्यादा है। आपको खुद को अगर ब्रेस्ट कैंसर पहले हुआ है तो दूसरी ब्रेस्ट में ब्रेस्ट कैंसर होने का रिस्क है। फाइब्रोसिस डिजीज की वजह से भी रिस्क बढ़ सकता है।

ये वजह भी Breast Cancer में है रिस्की

वहीं एक्सपर्ट के मुताबिक मेंस्ट्रूअल हिस्ट्री यानी कि अर्ली एज ऑफ़ मिनार्क यानी लेट मेनोपॉज, बच्चा नहीं होना या फिर पहले बच्चे के टाइम पर ज्यादा उम्र होना। यह भी ब्रेस्ट कैंसर के रिस्क फैक्टर को बढ़ा सकते हैं।

वजन भी है एक वजह

इसके साथ ही वजन ज्यादा होना भी आपके लिए खतरे से कम नहीं है। ऐसे में मेनोपॉज के बाद अपने वजन को कंट्रोल में रखें।

रेगुलर अल्कोहल से दूरी बनाएं

अगर आप हर दिन शराब का सेवन करते हैं तो यह भी आपके ब्रेस्ट कैंसर की वजह बन सकती है।

जहां तक बात करें ताहिरा कश्यप की तो Ayushmann Khurrana की पत्नी 2018 में ब्रेस्ट कैंसर से पहली बार पीड़ित हुई थी। वहीं अब 7 साल के बाद एक बार फिर से वह इससे जूझ रही है। लोग उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं।

Exit mobile version