Home लाइफ़स्टाइल Fashion Disha Patani की तरह नवंबर की विंटर वेडिंग में लगेंगी ‘गोल्डन पटाखा’,...

Disha Patani की तरह नवंबर की विंटर वेडिंग में लगेंगी ‘गोल्डन पटाखा’, साड़ी से लेकर हेयर स्टाइल और ज्वेलरी तक को करें कॉपी

Disha Patani: दिशा पटानी की तरह अगर आप नवंबर की शादी में तैयार होकर पहुंचती हैं तो लोग आपको देखकर तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। आइए जानते हैं कैसे आउटफिट से लेकर मेकअप और एक्सेसरीज पर ध्यान दे सकते हैं।

Disha Patani
Photo Credit- Google Disha Patani

Disha Patani: गोल्डन साड़ी में दिशा पटानी के लेटेस्ट लुक ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी जिसने फैंस का दिल जीत लिया है। अगर आप भी किसी बॉलीवुड स्टार के लुक को नवंबर की विंटर वेडिंग के लिए कॉपी करना चाहती हैं तो दिशा पटानी का यह लुक गजब है। जहां ड्रेस से लेकर ज्वेलरी और हेयर स्टाइल तक ऑन टॉप है और यह आपको सबसे हटके बनाने के लिए काफी है। ऐसे में आइए देखते हैं किस तरह गोल्डन साड़ी में आप भी विंटर वेडिंग में तहलका मचा सकती हैं। लोग आपको देखकर तारीफ किए बिना नहीं रह सकेंगे।

Disha Patani की तरह नवंबर की शादी में ड्रेस करें ट्राई

जहां तक दिशा पटानी के इस लुक की बात करें तो आप उनकी तरह गोल्डन साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं जिस पर पर्ल वर्क है और यह इसे अद्भुत बनाता है। कहने में कोई शक नहीं है कि यह लुक लाजवाब है और गोल्डन कलर की साड़ी आपको हर किसी से हटके बनाने के लिए काफी है क्योंकि आजकल गोल्डन काफी ट्रेंड है। ओपन पल्लू स्टाइल में आप इसे ट्राई करें और जहां तक हो सके गला बंद डिजाइन के ब्लाउज को ट्राई करें जो सर्दी के सीजन के लिए परफेक्ट होने वाला है। आप चाहे तो दिशा पटानी की तरह हॉफ स्लीव रख सकते हैं या फिर इसे फूल स्लीव में कस्टमाइज कर सकते हैं।

दिशा पटानी के हेयरस्टाइल को देख आप हो जाएंगे फिदा

इससे हटके अगर दिशा पटानी के हेयर स्टाइल की बात करें तो यह भी लाजवाब है और वेडिंग सीजन में आपको कातिलाना दिखा सकता है। एक्ट्रेस ने चोटी के साथ हेयर एकसेसरीज को ट्राई किया जो वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट बनाता है। साड़ी के साथ चोटी स्टाइल वाकई हटके है।

इस तरह लुक को दें ज्वैलरी से खास टच

इसके साथ ही गोल्डन साड़ी को आप और भी स्पेशल लुक दे सकते हैं अगर आप कलरफुल गोल्डन सेट में चोकर नेकलेस और झुमके को ट्राई करें। इसके साथ ही दिशा पटानी की तरह आप हेयर एक्सेसरीज के अलावा ब्रेसलेट और रिंग्स को फ्लॉन्ट कर सकती है।

दिशा पटानी का मेकअप है सबसे जबरदस्त

अगर मेकअप पर गौर करें तो दिशा पाटनी ने इस किलर लुक को काजल, आईलाइनर के साथ हैवी मस्कारा, स्किन टोन आईशैडो के साथ ग्लॉसी डार्क लिपस्टिक को ट्राई किया जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। वहीं इसके साथ सिर्फ माथे पर छोटी सी बिंदी लगाकर देसी गर्ल वाइब देती नजर आई जिसे आप विंटर वेडिंग सीजन के लिए कॉपी कर सकते हैं।

Exit mobile version