Home लाइफ़स्टाइल Fashion Navaratri 2025: दूसरे दिन लाल रंग के इन आउटफिट्स को करें स्टाइल,...

Navaratri 2025: दूसरे दिन लाल रंग के इन आउटफिट्स को करें स्टाइल, श्वेता तिवारी से लेकर जाह्नवी कपूर तक हैं फैशन इंस्पिरेशन

Navaratri 2025: अगर नवरात्रि के दूसरे दिन लाल रंग को फ्लॉन्ट करना है तो आप इन 5 एक्ट्रेस को कॉपी कर सकती हैं जो वाकई काफी इंस्पायरिंग है। यह देखकर कोई भी आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएगा।

Photo Credit- Google Navaratri 2025

Navaratri 2025: नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है और कहा जाता है कि ब्रह्मचारिणी को लाल रंग काफी पसंद है। निश्चित तौर पर फेस्टिव सीजन को लेकर खुमार और भी रंगीन देखने को मिलता है अगर आप लाल रंग के परिधान में नजर आती हैं। ब्रह्मचारिणी मां की पूजा के लिए आप नवरात्रि के दूसरे दिन श्वेता तिवारी से लेकर जाह्नवी कपूर तक इन 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक को कॉपी कर सकती हैं जो वाकई दिलकश है और हर किसी को पसंद आ जाएगा। सब आपके स्टाइल की तारीफ करेंगे। आइए देखते हैं किन स्टार्स के लुक को आप कॉपी कर सकती हैं।

श्वेता तिवारी का लाल साड़ी लुक करें नवरात्रि 2025 पर कॉपी

फैशन आइकन की बात करें तो श्वेता तिवारी का नाम टॉप पर शुमार है जो हर बार अपने लुक से लोगों का दिल जीत लेती है। अगर आप श्वेता तिवारी के इस लाल साड़ी को कॉपी करती है जो खूबसूरत है जहां वह रेड रफल साड़ी को बिंदी, बड़े इयररिंग्स और एंब्रायडरी ब्लाउज के साथ पेयर करती दिख रही है।

जाह्नवी कपूर का यह लाल लुक है सबसे हटके

जाह्नवी कपूर की तरह आप भी रेड साड़ी को ग्रीन ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं जो नवरात्रि पर आपके लुक को और भी खूबसूरत बना देने के लिए बेस्ट चॉइस है। कहने में कोई शक नहीं है कि इस फैशन को देखने के बाद कोई भी आपके लिए क्रेज़ी हो जाएगा और आप सबसे खूबसूरत लगेंगी।

Navaratri 2025 पर लाल रंग को आलिया भट्ट की तरह करें फ्लॉन्ट

सिल्क कुर्ता सेट में आलिया भट्ट की तरह आपकी खूबसूरती भी निखर कर सामने आएगी और देखने वाले आपकी तारीफ करते हुए नहीं थकेंगे जो वाकई जबरदस्त है। उसके साथ आप बिंदी और मिडिल पार्टेड हेयर बन स्टाइल को ट्राई कर सकते हैं।

कैटरीना कैफ की प्रिंटेड साड़ी

अगर आपको लाल प्रिंट में कैटरीना कैफ की तरह साड़ी को स्टाइल करना है तो यह काफी खूबसूरत है। इसमें आप सिंपल के साथ-साथ स्टाइलिश नजर आएंगी और जो भी देखेगा आपकी तारीफ किए बिना रह पाएगा।

अनन्या पांडे की रेड साड़ी में खूबसूरती

अनन्या पांडे के इस लुक ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई थी। रेड साड़ी के साथ फुल स्लीव ब्लाउज और माथे पर खूबसूरत बिंदी ने लोगों का दिल जीत लिया था। इसके साथ उन्होंने चोकर नेक पीस को स्टाइल किया था। आप भी इस तरह खुद को तैयार कर नवरात्रि में कहर नजर आ सकती है।

Exit mobile version